Share market: सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 9250 के पार बंद
Share market: सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 9250 के पार बंद
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के पांचवें और आखिरी दिन आज शुक्रवार को तेजी रही। सेंसेक्स 199.32 अंक या 0.63% बढ़कर 31642.70 पर और निफ्टी 52.45 अंक या 0.57% की बढ़त के साथ 9251.50 पर बंद हुआ है। लगभग 1012 शेयरों में तेजी, 1267 शेयरों में गिरावट आई है और 185 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा तेजी
एचयूएल, डॉ.रेड्डीज लैब्स, टेक महिंद्रा, नेस्ले और सन फार्मा में सबसे ज्यादा बढ़त के साथ कारोबार हुआ। जबकि एमएंडएम, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, एसबीआई और इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। ऑटो, बैंक और मेटल सेक्टर में बिकवाली रही। वहीं फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी, आईटी और इंफ्रा स्पेस में खरीदारी देखने को मिली।
गुरुवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था
इससे पहले गुरुवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स -242.37 अंक या -0.76% की गिरावट के साथ 31443.38 पर और निफ्टी -71.85 अंक या -0.78% की गिरावट के साथ 9199.05 पर बंद हुआ है।