Share market: सेंसेक्स 232 अंक चढ़ा, निफ्टी 9270 के पार बंद हुआ
Share market: सेंसेक्स 232 अंक चढ़ा, निफ्टी 9270 के पार बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन आज बुधवार को तेजी रही। सेंसेक्स 232.24 अंक या 0.74% बढ़कर 31685.75 पर, जबकि निफ्टी 65.30 अंक या 0.71% की तेजी के साथ 9270.90 पर बंद हुआ है। लगभग 1074 शेयरों में तेजी, 1223 शेयरों में गिरावट आई है और 141 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
निफ्टी पर बजाज फाइनेंस, एमएंडएम, गेल, एचडीएफसी बैंक और भारती एयरटेल में सबसे ज्यादा तेजी के साथ कारोबार हुआ। जबकि भारती इंफ्राटेल, आईटीसी, कोल इंडिया, आईओसी और यूपीएल में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। वहीं सेक्टोरल इंडेक्स में एफएमसीजी और आईटी को छोड़कर अन्य सभी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.5-0.8 प्रतिशत की तेजी रही।
मंगलवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था
इससे पहले मंगलवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 261.84 अंक या 0.83% नीचे गिरकर 31453.51 पर, जबकि निफ्टी 87.90 अंक या 0.95% की गिरावट के साथ 9205.60 पर बंद हुआ था।