Share market: सेंसेक्स 605 अंक चढ़ा, निफ्टी 9553 के पार बंद

Share market: सेंसेक्स 605 अंक चढ़ा, निफ्टी 9553 के पार बंद

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-29 03:58 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन आज बुधवार को तेजी रही। सेंसेक्स करीब 605.64 अंक या +1.89% की बढ़त के साथ 32720.16 पर और निफ्टी 172.45 अंक या +1.84% की बढ़त के साथ 9553.35 पर बंद हुआ। वहीं बैंक निफ्टी 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 21,100 के स्तर पर बंद हुआ है।

दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी तेजी रही। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स और स्मॉल कैप इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए है। वहीं तेल-गैस शेयरों में भी खरीदारी हावी रही। बीएसई का ऑयल  एंड गैस इंडेक्स 1.43 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ है।

निफ्टी के फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स का छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.50 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स करीब 2 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स करीब 1 फीसदी, मेटल इंडेक्स 3.47 फीसदी, आईटी इंडेक्स 2.22 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 1.77 फीसदी और फाइनेशिंयल सर्विसेस इंडेक्स करीब 3.45 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। 

मंगलवार को भी तेजी में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजार तेजी में बंद हुआ था। सेंसेक्स 371.44 अंक या 1.17% की बढ़त के साथ 32114.52 पर और निफ्टी 98.60 अंक या 1.06% की बढ़त के साथ 9380.90 पर बंद हुआ था। 

Tags:    

Similar News