Share market: सेंसेक्स 371 अंक चढ़ा, निफ्टी 9,380 के पार बंद
Share market: सेंसेक्स 371 अंक चढ़ा, निफ्टी 9,380 के पार बंद
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन आज मंगलवार को तेजी रही। सेंसेक्स 371.44 अंक या 1.17% बढ़कर 32114.52 पर और निफ्टी 98.60 अंक या 1.06% की बढ़त के साथ 9380.90 पर बंद हुआ। लगभग 1282 शेयरों में तेजी, 1047 शेयरों में गिरावट आई है और 185 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
निफ्टी पर इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक और बजाज फिनसर्व टॉप गेनर्स रहे। जबकि सन फार्मा, आईओसी, एनटीपीसी, नेस्ले और वेदांत टॉप लूजर रहे। वहीं सेक्टोरल इंडेक्स में बैंक और ऑटो शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। वहीं फार्मा, मेटल, एफएमसीजी और एनर्जी गिरावट में बंद हुए।
सोमवार को तेजी में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले सोमवार को शेयर बाजार तेजी में बंद हुआ था। सेंसेक्स 415.86 अंक या +1.33% की बढ़त के साथ 31743.08 पर और निफ्टी 127.9 अंक या +1.40% की तेजी के साथ 9282.30 पर बंद हुआ था।