Share market: सेंसेक्स 1862 अंक चढ़ा, निफ्टी 8318 के पार बंद

Share market: सेंसेक्स 1862 अंक चढ़ा, निफ्टी 8318 के पार बंद

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-25 04:11 GMT
Share market: सेंसेक्स 1862 अंक चढ़ा, निफ्टी 8318 के पार बंद
हाईलाइट
  • निफ्टी 517 अंकों की तेजी के साथ 8318 पर बंद
  • सेंसेक्स 1862 अंकों की तेजी के साथ 28536 पर बंद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को जोरदार रिकवरी आई और सेंसेक्स 1862 अंकों की तेजी के साथ 28536 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 517 अंकों की तेजी के साथ 8318 पर बंद हुआ।

कोरोना के प्रकोप से मची तबाही से उबरने के लिए भारत समेत दुनिया के अन्य देशों की सरकारों द्वारा राहत पैकेज की घोषणा की उम्मीदों से शेयर बाजारों में तेजी लौटी है।

उतार-चढ़ाव के बीच बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 1,861.75 अंकों यानी 6.98 फीसदी की तेजी के साथ 28,535.78 पर बंद हुआ। एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 516.80 अंकों यानी 6.62 फीसदी की तेजी के साथ 8,317.85 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 174.22 अंकों की कमजोरी के साथ 26499.81 पर खुला और 28,790.19 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 26,359.91 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 65.90 अंकों की गिरावट के साथ 7,735.15 पर खुला और 8,376.75 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 7,714.75 रहा।

बीएसई मिड-कैप सूचकांक पिछले सत्र से 348.15 अंकों यानी 3.53 फीसदी की तेजी के साथ 10,211.57 पर बंद हुआ जबकि स्मॉल-कैप सूचकांक 252 अंकों यानी 2.84 फीसदी की तेजी के साथ 9,129.58 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों के सूचकांकों में तेजी रही जबकि सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सूचकांकों में इनर्जी (10.19 फीसदी), फाइनेंस (8.67 फीसदी), बैंक इंडेक्स (8.62 फीसदी) कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (6.00 फीसदी) और टेलीकॉम (5.71 फीसदी) शामिल रहे।

Tags:    

Similar News