SBI ने बचत खाते पर ब्याज 0.05 फीसद, ICICI बैंक ने 0.25 फीसद घटाया

SBI ने बचत खाते पर ब्याज 0.05 फीसद, ICICI बैंक ने 0.25 फीसद घटाया

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-03 06:18 GMT
SBI ने बचत खाते पर ब्याज 0.05 फीसद, ICICI बैंक ने 0.25 फीसद घटाया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बचत बैंक खातें पर वार्षिक ब्याज दर 0.05 फीसद घटाकर 2.70 फीसद कर दी है। वहीं निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक ICICI बैंक ने बचत खाते पर ब्याज दर में 0.25 फीसद की कटौती की है। एसबीआई ने बचत बैंक खातें पर वार्षिक ब्याज दर 0.05 फीसद घटाकर 2.70 फीसद कर दी है। 

बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार संशोधित ब्याज दरें 31 मई से लागू हो गई हैं। बचत बैंक खाते के लिए बैंक के दो स्लैब एक लाख रुपये तक और एक लाख रुपये से अधिक है। चालू वित्त वर्ष में एसबीआई ने दूसरी बार बचत खाते पर ब्याज दरों में कटौती की है। इससे पहले अप्रैल में बैंक ने सभी स्लैब में बचत बैंक खातें पर ब्याज दर को 0.25 फीसद घटाकर 2.75 फीसद कर दिया था। 

इसके अलावा बैंक ने 27 मई को सभी परिपक्वता अवधि की खुदरा मियादी जमा दरों में 0.40 फीसद तक की कटौती की थी। आईसीआईसीआई बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि उसने 50 लाख रुपये से कम की सभी जमाओं पर बज दर को 0.25 फीसद घटाकर 3.25 से 3 फीसद कर दिया है। 

50 लाख रुपये या उससे अधिक की जमा पर ब्याज दर को 3.75 से घटाकर 3.50 फीसद किया गया है। बैंक ने कहा है कि बचत खाते पर नई ब्याज दरें बृहस्पतिवार से लागू होंगी। पर्याप्त नकदी की स्थिति के बीच नए ऋण की मांग कम होने की वजह से बैंक जमा पर ब्याज दरों में कटौती कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News