रोटरी क्लब अर्थ फरीदाबाद ने जीता रोटरी डिस्ट्रिक्ट रनर-अप अवार्ड  

अवार्ड   रोटरी क्लब अर्थ फरीदाबाद ने जीता रोटरी डिस्ट्रिक्ट रनर-अप अवार्ड  

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-04 08:56 GMT
रोटरी क्लब अर्थ फरीदाबाद ने जीता रोटरी डिस्ट्रिक्ट रनर-अप अवार्ड  

डिजिटल डेस्क, जयपुर। जयपुर के JW मैरियट में 2022-23 के रोटरी क्लब का President-Elect ट्रेनिंग सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार को आयोजित करने का उद्देश्य "पूरे भारत को एक मंच पर लाना और देश की  विविधता का जश्न मनाना" था।

इस सेमिनार में डिस्ट्रिक्ट  3011 में आने वाले सभी जोन ने हिस्सा लिया था। आपको बता दे कि 3011 में कुल 27 जॉन और 110 क्लब शामिल है, इस पूरे जोन को सँभालने की ज़िम्मेदारी गवर्नर अशोक कंटूर की है। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में पहले दिन सभी जोन से एक-एक व्यक्ति को इंडिविजुअल परफॉरमेंस करनी थी, दूसरे दिन "ऐसा है मेरा देश" थीम के मुताबिक सभी जोन को प्रस्तुति के लिए अलग-अलग राज्य दिए गए थे।

परमितास की संस्थापक पल्लवी अग्रवाल बनी "शूटर दादी" सेमिनार के पहले दिन इंडिविजुअल परफॉरमेंस का आयोजन हुआ था। इसमें किसी भी मशहूर हस्ती का रोल निभाना था। परमितास फैशन हाउस की संस्थापक पल्लवी अग्रवाल (Pallavi Aggarwal) ने इवेंट में "शूटर दादी" का रोल निभाकर दर्शकों से खूब तालियां बटोरी। उनके मज़बूत अभिनय को वहां मौजूद लोगों ने जमकर सराहा।

इसके अलावा पल्लवी अग्रवाल के फैशन हाउस परमितास (Paramitas) ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी साथियों के लिए बेहतरीन ड्रेस और ज्वेलरी डिज़ाइन की। सिर्फ़ यही नहीं परमितास के बेस्ट मेक-अप आर्टिस्ट्स ने प्रतिभागियों को उनके किरदार के मुताबिक तैयार भी किया।

हाल ही में पल्लवी अग्रवाल (Pallavi Aggarwal) को रोटरी क्लब ऑफ़ अर्थ, फरीदाबाद के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है और इस साल जुलाई से उनके कार्यकाल की शुरुआत होगी। यह अपनी सभी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए हमेशा सबसे आगे रहीं हैं।
 
दूसरे दिन "ऐसा है मेरा देश" थीम पर सांस्कृतिक प्रस्तुति आयोजित हुई थी, इस प्रस्तुति में पल्लवी की जोन 23 दूसरे स्थान पर रही इन्होने महारष्ट्र राज्य को बड़ी ही खूबसूरती से प्रस्तुत किया था। जोन 23 का नेतृत्व जोन गवर्नर श्री मनोज गुप्ता और जोन कोर्डिनेटर संदीप सिंघल करते हैं। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री अशोक कंटूर ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कर के कार्यक्रम में चार चाँद लगाए।

इनके अलावा अन्य जोन ने दिल्ली- हरियाणा, पंजाब जैसे भारत के अन्य राज्यों को प्रस्तुत किया। सभी प्रशिक्षु प्रधानों को सत्र की समाप्ति पर प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।

रोटरी क्लब समाज सेवा के लिए रहता हैं सबसे आगे रोटरी क्लब समाज की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहता हैं। कोरोना महामारी के दौरान यह क्लब ज़रूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आया था। इन्होने खाना बाटने, ऑक्सीजन प्लांट लगाने जैसे ज़रूरी कार्य किये, ताकि लोगों को उस मुश्किल समय में थोड़ी राहत मिल सके।
कार्यक्रम में रोटरी इंटरनेशनल के डॉयरेक्टर डॉ. महेश कोटबागी मुख्यातिथि थे। उन्होंने कोरोना काल के महासंकट में रोटरी द्वारा लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर व फूड डिस्ट्रीब्यूशन आदि जैसे अन्य सेवा कार्यों की सराहना भी की।

कार्यक्रम के आयोजक आगामी जनपद गवर्नर अशोक कंटूर ने विश्वास जताया कि सभी प्रधान इस कार्यक्रम से एक नई ऊर्जा लेकर जाते हैं और रोटरी की मानव सेवा यात्रा का हिस्सा बनकर समस्त जरूरतमंद लोगों की सेवा में जुट जाते हैं।
 

Tags:    

Similar News