RBI का आदेश: HDFC बैंक की नई डिजिटल गतिविधियों पर रोक, क्रेडिट कार्ड भी जारी नहीं कर सकेगा
RBI का आदेश: HDFC बैंक की नई डिजिटल गतिविधियों पर रोक, क्रेडिट कार्ड भी जारी नहीं कर सकेगा
Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-03 09:11 GMT
हाईलाइट
- ऑनलाइन सेवाओं के डाउन होने की शिकायत
- रिजर्व बैंक ने HDFC के नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर लगायी रोक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI) ने एचडीएफसी बैंक के आगामी डिजिटल कारोबार गतिविधियों और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक लगा दी है। एचडीएफसी बैंक के डाटा सेंटर में पिछले महीने कामकाज प्रभावित होने के चलते केंद्रीय बैंक ने यह आदेश दिया है। एचडीएफसी बैंक के ग्राहक कई दिनों से नेट बैंकिंग और पेमेंट सिस्टम में दिक्क्त की शिकायत कर रहे थे। आरबीाई के इस आदेश के बाद एचडीएफसी बैंक ने कहा कि वह डिजिटल बैंकिंग चैनलों में हालिया परेशानियों को दूर करने के लिए ठोस कदम उठा रहा है। बैंक ने उम्मीद जताई की उसके मौजूदा क्रेडिट कार्ड, डिजिटल बैंकिंग चैनलों और मौजूदा ऑपरेशन पर इस फैसले का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।