रतन टाटा ने इस कंपनी में किया निवेश, शेयर 10% चढ़कर बंद हुआ

रतन टाटा ने इस कंपनी में किया निवेश, शेयर 10% चढ़कर बंद हुआ

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-15 14:00 GMT
रतन टाटा ने इस कंपनी में किया निवेश, शेयर 10% चढ़कर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस में निवेश किया है। कंपनी ने शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि टाटा ने इस कंपनी की कितने प्रतिशत हिस्सेदारी ली है। रतन टाटा के निवेश की खबर के बाद प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस के शेयरों में कारोबार समाप्ति पर बीएसई पर 9.81 फीसदी का उछाल देखा गया। फिलहाल कंपनी के शेयर का भाव 23.50 रुपये है।

PNC का क्या है बिजनेस?

  • प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस सिनेमा एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कार्यरत है।
  • पीएनसी देश की पहली मूवी कंपनी है।
  • प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस की स्थापना सितंबर 1993 में हुई थी।
  • इसने टीवी कंटेंट बुके के तौर पर शुरुआत की थी।
  • इस दौरान उसने कई न्यूज और एंटरटेनमेंट शो बनाए हैं।
  • वर्तमान में PNC का मूल्य 265.3 करोड़ रुपये है।
Tags:    

Similar News