महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, 4 साल में सबसे ज्यादा हुए दाम
महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, 4 साल में सबसे ज्यादा हुए दाम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रविवार को पेट्रोल-डीजल के दाम एक बार आसमान पर पहुंच गए। महाराष्ट्र में जहां पेट्रोल 83 रुपए लीटर के पार बिका तो वहीं मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में भी 8- रुपए के इर्द-गिर्द आम लोगों की मुसीबतें बढ़ा रहा है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 73.73 रुपए तक पहुंच गई। वहीं डीजल भी 64.58 रुपए पर पहुंच गया। ये चार साल में सबसे ज्यादा है। 14 सितंबर 2013 को यहां पेट्रोल 76.06 रुपए/लीटर था। जो सबसे ज्यादा है। इससे पहले 14 सितंबर 2013 को यहां कीमत 76.06 रु. तय की गई थी, जो अब तक का सर्वाधिक है। रविवार को दिल्ली में इनके दाम 18 पैसे प्रति लीटर बढ़े।
वहीं महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा महंगा हुआ है। राज्य के परभणी में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 83.19 रुपए और डीजल की 69.29 रुपए हो गई। हरियाणा में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। सिरसा में पेट्रोल 74.84 और डीजल 65.98 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया।
अब तक सबसे ज्यादा हुए दाम
कंपनियों के प्राइस नोटिफिकेशन के मुताबिक राजधानी में सभी करों के साथ पेट्रोल 73.73 रुपए प्रति लीटर बिकेगा, जो 14 सितंबर 2014 के 76.06 रुपये प्रति लीटर मूल्य के बाद से सबसे ऊंची कीमत है। डीजल का 64.58 रुपये प्रति लीटर दाम अब तक का सबसे ज्यादा है। इससे पहले डीजल का अधिकतम मूल्य 7 फरवरी 2018 को 64.22 रुप लीटर तक पहुंचा था।
बीएस-6 स्टैंडर्ड का तेल बिकना शुरू
हालांकि कंपनियों और सरकार की ओर से कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे किसी अतिरिक्त कारण का जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन 1 अप्रैल से राजधानी में बीएस-6 मानक वाले पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री शुरू होने के चलते कीमतों को लेकर तरह तरह के कयास लगयाए जा रहे हैं। ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अजय बंसल ने कहा "राजधानी के सभी पंपों पर बीएस-6 स्टैंडर्ड का तेल बिकना शुरू हो गया है। शनिवार और रविवार के बीच दिल्ली में पेट्रोल और डीजल पर 42 पैसे प्रति लीटर का इम्पैक्ट पड़ा है। यह आगे भी जारी रह सकता है, क्योंकि क्योंकि बीएस-6 स्टैंडर्ड की रिफाइनिंग में कंपनियों की लागत करीब 1 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ने का अनुमान है और इसे एडजस्ट करने का कोई और रास्ता उन्हें नहीं दिख रहा।"
क्रूड के दाम 67.06 डॉलर/बैरल
- जून 2017 से क्रूड ऑयल के दाम 63 फीसदी तक बढ़ गए हैं इसके बावजूद क्रूड ऑयल अपने ऑल टाइम हाई से बहुत कम है।
- 48% महंगा था 2013 में क्रूड आज के मुकाबले जबकि पेट्रोल करीब 3 रुपए सस्ता।
- सितंबर 2013 में क्रूड ऑयल 110 डॉलर/बैरल था। तब पेट्रोल 76 रुपये और डीजल 52 रुपए प्रति लीटर था।
जून 2017 से रोज बदल रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
- 1 लीटर पेट्रोल पर 47.6% टैक्स देते हैं
- कुल टैक्स 35.15 रुपए
- रुपए 15.67 वैट
- रुपए 19.48 एक्साइज ड्यूटी
पेट्रोल 12% महंगा और डीजल के दाम 18% उछल चुके
- कुल टैक्स 24.85
- 1 लीटर डीजल पर 38.4% टैक्स देते हैं
- 9.52 रुपए वैट
- 15.33 रुपए एक्साइज ड्यूटी
12 बार बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी, कटौती एक बार
- 2014 से अब तक 12 बार एक्साइज ड्यूटी बढ़ी। एक बार अक्टूबर 2017 में 2 रुपए कटौती। चार साल में पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 105%, डीजल पर 240% का इजाफा हो चुका है।