Fuel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज मिली राहत, जानें आज क्या है कीमत
Fuel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज मिली राहत, जानें आज क्या है कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में पेट्रोल (Petrol) की कीमतों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है, जो कि इस पूरे माह से जारी है। वहीं डीजल (Diesel) के दामों में बीते माह बेतहाशा वृद्धि देखने को मिली थी, जिससे राजधानी दिल्ली में इसके भाव एतिहासिक स्तर पर पहुंच गए थे। हालांकि आज (शनिवार, 29 अगस्त) भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL BPCL) ने पेट्रोल-डीजल (Petrol- Diesel) की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। बता दें कि कल पेट्रोल के रेट में 9 से 11 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई थी।
पेट्रोल के दाम में दो दिन पहले भी स्थिरता देखने को मिली थी, वहीं इसके बाद लगातार दो दिन इसके भाव बढ़ाए गए। बात करें डीजल की तो यह लगातार 29 वां दिन है, जब डीजल की इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। फिलहाल जानते हैं आज पेट्रोल के दाम...
अगले एसबीआई चेयरमैन के तौर पर दिनेश कुमार खारा के नाम की सिफारिश
पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 81.94 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 88.58 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 83.43 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 84.91 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा।
डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 73.56 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 80.11 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 77.06 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 78.86 रुपए चुकाना होंगे।
स्टांप ड्यूटी कटौती, मुंबई और पुणे में तैयार घरों के लिए सुनहरा अवसर
ऐसे तय होती है कीमत
विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करती हैं। इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है।
इसके अलावा बात करें राज्यों में अलग- अलग कीमतों की तो प्रत्येक राज्य पेट्रोल व डीजल पर अलग-अलग स्थानीय बिक्री कर अथवा मूल्य वर्धित कर (VAT) लगाते हैं। इस कारण उपभोक्ताओं के लिए राज्यों के हिसाब से डीजल और पेट्रोल की दरें बदल जाती हैं।