Fuel Price: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते रेट से मिली राहत, जानें आज कितनी चुकाना होगी कीमत

Fuel Price: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते रेट से मिली राहत, जानें आज कितनी चुकाना होगी कीमत

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-21 03:32 GMT
Fuel Price: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते रेट से मिली राहत, जानें आज कितनी चुकाना होगी कीमत
हाईलाइट
  • आज पेट्रोल की कीमत में नहीं हुआ बदलाव
  • डीजल के दाम भी आज स्थिर रखे गए हैं
  • लगातार चौथे दिन नहीं हुआ कीमतों में बदलाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में पेट्रोल- डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतें ऐतिहासिक ऊंचाई पर हैं। कई शहरों में पेट्रोल के दाम 110 रुपए प्रति लीटर तक जा पहुंचे हैं। वहीं राजस्थान के श्रीगंगानगर में तो डीजल भी अपना शतक लगा चुका है। कई अन्य राज्यों में डीजल 100 रुपए के बेहद करीब जा पहुंचा है। हालांकि, आज ( 21 जुलाई, बुधवार) भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL BPCL) ने ईंधन के रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। यह लगातार चौथा दिन है जब देश में ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। 

बता दें कि, आखिरी बार शनिवार (17 जुलाई) को डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था जबकि पेट्रोल की कीमत 29 से 30 पैसे तक बढ़ी थी। लेकिन रुक- रुक कर लगातार हो रही बढ़ोतरी से राजधानी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चैन्नई जैसे महानगरों सहित मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख जैसे 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ईंधन के दाम आसमान पर जा पहुंचे हैं।

पेट्रोल- डीजल जल्द हो सकता है सस्ता, ओपेक+ देशों के इस निर्णय का होगा असर

पेट्रोल की कीमत        
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.84 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 107.83 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 102.08 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 102.49 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा और राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 110.20 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है। 

डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 89.87 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 97.45 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 93.02 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 94.39 रुपए और भोपाल में 98.67 रुपए चुकाना होंगे। 

कोरोना काल में दिल्ली-NCR में 50 फीसदी बढ़ गई मकानों की बिक्री 

सरकार ने कमाए 3.35 लाख करोड़
सरकार द्वारा बीते दिनों संसद में दी गई जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल-डीजल पर केंद्र की ओर से लगाए जाने वाले उत्पाद शुल्क के जरिए राजस्व का संग्रह 88 प्रतिशत बढ़कर 3.35 लाख करोड़ रुपए हो गया। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री रामेश्वर तेली ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में पेट्रोल एवं डीजल पर उत्पाद शुल्क का संग्रह बढ़कर 3.35 लाख करोड़ रुपए हो गया जो इससे एक साल पहले 1.78 लाख करोड़ रुपए था।

ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं BPCL उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

 

 

Tags:    

Similar News