Fuel rate in India: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर 21 दिन बाद लगा ब्रेक, जानिए क्या है आज के दाम ?

Fuel rate in India: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर 21 दिन बाद लगा ब्रेक, जानिए क्या है आज के दाम ?

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-28 03:20 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में लगातार तेजी से बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol and diesel prices) पर 21 दिन बाद ब्रेक लगा है। इन बीते 21 दिनों में पेट्रोल 9.12 रुपये और डीजल 11 रुपये तक महंगा हुआ है। आज 28 जून (रविवार) को पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों में स्थिरता देखी गई है। देश की सभी सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की। इससे पहले शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे और डीजल में 21 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। 

तेल की बढ़ती कीमतों के बीच आज आम आदमी को छोटी सी राहत मिली है। 21 दिनों से लगातार बढ़ती कीमतों से देश की जनता परेशान है। फल-सब्जी जैसे छोटे व्यापारियों से लेकर बड़े व्यापारी वर्ग तक सभी पर इसका असर देखने को मिल रहा है। बता दें कि पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। 

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम 

महानगर पेट्रोल (प्रति लीटर) डीजल (प्रति लीटर)
दिल्ली 80.38 रुपये 80.40 रुपये
मुंबई 87.14 रुपये 78.41 रुपये
कोलकाता 82.05 रुपये 75.42 रुपये
चेन्नई 83.59 रुपये 77.21 रुपये 

 

Tags:    

Similar News