सेंसेक्स 95 अंक की मामूली बढ़त पर खुला, निफ्टी 17,400 से ऊपर
ओपनिंग बेल सेंसेक्स 95 अंक की मामूली बढ़त पर खुला, निफ्टी 17,400 से ऊपर
- निफ्टी 30.00 अंक बढ़कर 17
- 389.80 के स्तर पर खुला
- सेंसेक्स 95.96 अंक बढ़कर 59
- 087.48 के स्तर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (03 अप्रैल 2023, सोमवार) मामूली बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 95.96 अंक यानि कि 0.16% बढ़कर 59,087.48 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 30.00 अंक यानि कि0.17% बढ़कर 17,389.80 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान लगभग 1537 शेयरों में तेजी, 530 शेयरों में गिरावट और 130 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर ओएनजीसी, आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी लाइफ प्रमुख लाभ में थे, जबकि बीपीसीएल, एशियन पेंट्स, अदानी एंटरप्राइजेज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और एचयूएल थे।
आपको बता दें कि, बीते सत्र (31 मार्च 2023, शुक्रवार) में बाजार बढ़त के साथ खुला था, इस दौरान सेंसेक्स 584.79 अंक यानि कि 1.01% बढ़कर 58,544.88 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 161.70 अंक यानी कि 0.95% फीसदी की बढ़त के साथ 17,242.40 के स्तर पर खुला था।
जबकि शाम को भी बाजार बढ़त के साथ ही बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 1,031.43 अंक यानि कि 1.78% बढ़कर 58,991.52 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 279.05 अंक यानी कि 1.63% फीसदी की बढ़त के साथ 17,359.75 के स्तर पर बंद हुआ था।