सेंसेक्स में 541 अंकों की भारी गिरावट, निफ्टी 17,700 से नीचे खुला

ओपनिंग बेल सेंसेक्स में 541 अंकों की भारी गिरावट, निफ्टी 17,700 से नीचे खुला

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-17 04:36 GMT
सेंसेक्स में 541 अंकों की भारी गिरावट, निफ्टी 17,700 से नीचे खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (17 अप्रैल 2023, सोमवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 541.23 अंक यानी कि 0.90% नीचे 59,889.77 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 135.70 पॉइंट यानी कि 0.76% नीचे 17,692.30 के स्तर पर खुला। 

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1059 शेयरों में तेजी आई, 1143 शेयरों में गिरावट आई और 168 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी के इंफोसिस, टेक महिंद्रा, विप्रो, एचसीएल टेक और टीसीएस के शेयर लाल निशान पर रहे, जबकि पावर ग्रिड, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, कोटक महिंद्रा बैंक, आयशर मोटर्स और नेस्ले इंडिया के शेयरों में बढ़त रही।

आपको बता दें कि, बीते सत्र (13 अप्रैल 2023, गुरुवार) में बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 94.11 अंक यानी कि 0.16% की गिरावट के साथ 60,298.66 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 22.90 पॉइंट यानी कि 0.13% की गिरावट के साथ 17,789.50 के स्तर पर खुला था।

जबकि शाम को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 38.23 अंक यानी कि 0.063% की बढ़त के साथ 60,431.00 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 15.60 पॉइंट यानी कि 0.088% की बढ़त के साथ 17,828.00 के स्तर पर बंद हुआ था।
 

Tags:    

Similar News