सपाट पर खुला बाजार, सेंसेक्स 79 अंक नीचे, निफ्टी भी फिसला
ओपनिंग बेल सपाट पर खुला बाजार, सेंसेक्स 79 अंक नीचे, निफ्टी भी फिसला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिश्रित वैश्विक संकेतों के कारण देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (19 अप्रैल 2023, बुधवार) सपाट स्तर पर खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 79.57 अंक यानी कि 0.13% की गिरावट के साथ 59,647.44 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.70 पॉइंट यानी कि 0.12% की गिरावट के साथ 17,638.50 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1168 शेयरों में तेजी, 659 शेयरों में गिरावट और 114 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर टाटा स्टील, अडानी एंटरप्राइजेज, आयशर मोटर्स, एलएंडटी और एमएंडएम प्रमुख लाभ में थे, जबकि इंफोसिस, ओएनजीसी, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स और सन फार्मा के शेयर लाल निशान पर थे।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन बाजार सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 99.64 अंक यानी कि 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 60,010.39 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 26.20 अंक यानी कि 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 17,733 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 183.74 अंक यानी कि 0.31% की गिरावट के साथ बंद 59,727.01 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 46.70 अंक यानी कि 0.26% गिरावट के साथ बंद 17,660.15 के स्तर पर बंद हुआ था।