मुकेश अंबानी ने जियो टेलीकॉम के डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा, आकाश बने नए चेयरमेन

बड़ा फेरबदल मुकेश अंबानी ने जियो टेलीकॉम के डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा, आकाश बने नए चेयरमेन

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-28 11:03 GMT
मुकेश अंबानी ने जियो टेलीकॉम के डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा, आकाश बने नए चेयरमेन
हाईलाइट
  • आकाश अंबानी को बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त करने की मंजूरी मिली

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो टेलिकॉम के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। अब यह दायित्व उनके बेटे आकाश अंबानी संभालेंगे। रिलायंस जियो ने मार्केट रेगुलेटरी सेबी (SEBI) को यह जानकारी दी है। जिसमें बताया है कि, 27 जून 2022 को बोर्ड की मीटिंग रखी गई थी। इसमें रिलायंस जियो के बोर्ड ने आकाश अंबानी को बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त करने को मंजूरी दे दी। 

कंपनी के अनुसार, पंकज मोहन पवार को अगले पांच साल के लिए मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है। पवार 27 जून से कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर का पद संभालेंगे। वहीं एडिशनल डायरेक्टर रामिंदर सिंह गुजराल और के.वी. चौधरी अब स्वतंत्र निदेशकों के तौर पर काम देखेंगे।

सेबी को दी गई जानकारी के अनुसार मुकेश अंबानी ने 27 जून, 2022 को रिलायंस जियो के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। रिलायंस जियो के नए चेयरमैन आकाश अंबानी पहले कंपनी में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रह चुके हैं। 

आपको बता दें कि, मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी पहले कंपनी में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रह चुके हैं। जियो ने हाल के वर्षों में डिजिटल सेक्टर में कई कंपनियों का अधिग्रहण किया है। इनमें आकाश अंबानी ने अहम भूमिका निभाई है। आकाश ने साल 2014 में ब्राउन यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स की डिग्री प्राप्त की थी। वे पहले उनके पिता मुकेश अंबानी कंपनी के चेयरमैन के नाते काम देख रहे थे।

Tags:    

Similar News