MTNL का घाटा मार्च तिमाही में कम होकर 624 करोड़ रुपये
MTNL का घाटा मार्च तिमाही में कम होकर 624 करोड़ रुपये
- इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 708.5 करोड़ रुपये थी
- कर्मचारियों की संख्या कम करने के लिए पेश स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना 14
- 387 कर्मचारियों ने अपनाया
- पूरे वित्त वर्ष 2019-20 के लिए कंपनी को 3
- 693.72 करोड़ रुपये घाटा हुआ
डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। सरकारी कंपनी एमटीएनएल का एकल आधार पर शुद्ध घाटा जनवरी-मार्च तिमाही में घटकर 623.63 करोड़ रुपये रहा। इससे वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में घाटा 759.27 करोड़ रुपये था। कंपनी ने एक बयान में कहा कि कर्मचारियों की संख्या में कमी से घाटा सीमित हुआ है।
कर्मचारियों की संख्या कम करने के लिए पेश स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना 14,387 कर्मचारियों ने अपनाया । समीक्षावधि में कंपनी की कुल आय 26.77 प्रतिशत घटकर 518.79 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 708.5 करोड़ रुपये थी।
पूरे वित्त वर्ष 2019-20 के लिए कंपनी को 3,693.72 करोड़ रुपये घाटा हुआ। इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में घाटा 3,388.07 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की आय 15 प्रतिशत गिरकर 2,316.58 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 2,721.5 करोड़ रुपये थी।