मूडीज ने 2020 में भारत के वृद्धि अनुमान को घटाकर 0.2 फीसद किया

मूडीज ने 2020 में भारत के वृद्धि अनुमान को घटाकर 0.2 फीसद किया

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-28 16:15 GMT
मूडीज ने 2020 में भारत के वृद्धि अनुमान को घटाकर 0.2 फीसद किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने मंगलवार को पंचांग वर्ष 2020 के लिए भारत के वृद्धि अनुमान को घटाकर 0.2 फीसद कर दिया, जबकि मार्च में उसने इसके 2.5 फीसद रहने की उम्मीद जताई थी। मूडीज को उम्मीद है कि 2021 में भारत की वृद्धि दर 6.2 फीसद रह सकती है।

मूडीज ने ‘ग्लोबल मैक्रो आउटलुक 2020-21 (अप्रैल 2020 में अपडेट)’ में 2020 के दौरान जी20 देशों की वृद्धि दर के अनुमानों में 5.8 फीसद की कमी की। मूडीज ने कहा कि कोरोना वायरस संकट के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था के बंद होने की आर्थिक लागत तेजी से बढ़ रही है। 

रिपोर्ट में अनुमान जताया गया कि जी20 देशों की वृद्धि दर में सामूहिक रूप से 5.8 फीसद की कमी होगी। यहां तक कि सुधार के बाद भी ज्यादातर अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं की वृद्धि दर कोरोना वायरस महामारी से पहले वाले स्तर के मुकाबले कम रहने का अनुमान है। 

मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 2020 में चीन की वृद्धि दर एक फीसद रह सकती है। 

Tags:    

Similar News