ईथर, बिटकॉइन सहित कई क्रिप्टोकरेंसी में आई गिरावट, जानिए क्या है आज का भाव?

किस क्रिप्टोकरेंसी में कितनी गिरावट ईथर, बिटकॉइन सहित कई क्रिप्टोकरेंसी में आई गिरावट, जानिए क्या है आज का भाव?

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-16 16:49 GMT
ईथर, बिटकॉइन सहित कई क्रिप्टोकरेंसी में आई गिरावट, जानिए क्या है आज का भाव?
हाईलाइट
  • दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर में भी 6 फीसदी की गिरावट आई है
  • बिटकॉइन 63
  • 000 डॉलर के नीचे पहुंच गया है
  • बिटकॉइन में इस साल 114 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली। बिटकॉइन (Bitcoin) 63,000 डॉलर के नीचे पहुंच गया है। मार्केट कैप की नजर से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में 6 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल रही है और यह 62,054 डॉलर पर आ गई है। बिटकॉइन हाल ही में करीब 69,000 डॉलर तक पहुंच गया था। 

बिटकॉइन में इस साल 114 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है। चीन में क्रिप्टोकरेंसी क्रेकडाउन के दौरान जून महीने में बिटकॉइन 30,000 डॉलर से नीचे चला गया था। लेकिन इसके बाद इसमें भरी उछाल देखने को मिला।

किस क्रिप्टोकरेंसी में कितनी गिरावट

Ether Price- दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर में भी 6 फीसदी की गिरावट आई है और यह 4,400 डॉलर पर आ गया है। इससे पहले ईथर में भी बिटकॉइन की तरह तेजी देखने को मिली थी।

Dogecoin Price- CoinDesk की रिपोर्ट के अनुसार, Dogecoin 4 फीसदी से अधिक गिरकर 0.25 डॉलर पर रहा है।

Shiba Inu- Shiba Inu में 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट देखने को मिली और यह 0.000051 डॉलर पर गया है। 

इसके अलावा अन्य क्रिप्टोकरेंसी जैसे Litecoin, XRP, Polkadot, Uniswap, Stellar, Cardano और Solana में पिछले 24 घंटे में गिरावट देखने को मिली है। 

Tags:    

Similar News