JSPL ने भारतीय रेलवे को किया 1.26 लाख टन रेल की आपूर्ति
JSPL ने भारतीय रेलवे को किया 1.26 लाख टन रेल की आपूर्ति
- कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (JSPL) ने रिकॉर्ड समय में और अनुसूची से बहुत आगे तक भारतीय रेलवे को 1.26 लाख टन लंबी रेल की आपूर्ति की है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) ने रिकॉर्ड समय में भारतीय रेलवे को 1.26 लाख टन लंबी रेल की आपूर्ति की है, जो कि अनुसूची से बहुत आगे है। बता दें कि JSPL ने पिछले साल जुलाई में वैश्विक निविदा हासिल की थी। इस अनुबंध का कुल मूल्य 732 करोड़ रुपए है।
मालूम हो कि JSPL रेल का एकमात्र निजी क्षेत्र निर्माता है, साथ ही देश में भी प्रमुख रेल का निर्माता है। यह छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में अपने 3.6 MTPA एकीकृत इस्पात संयंत्र में एक मिलियन टन प्रति वर्ष (MPTA) रेल मिल संचालित करता है। रिपोर्ट के अनुसार 22 अप्रैल को, कंपनी ने शेड्यूल से चार महीने पहले 97,400 टन लंबी रेल की आपूर्ति की थी।
भारत रेलवे के आदेश के अलावा, JSPL ने अपनी आगामी परियोजनाओं के लिए रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) से एक नए आदेश में 89,042 टन 13-मीटर रेल की आपूर्ति की है। यह ऑर्डर 665 करोड़ रुपये का है।
वहीं मेक इन इंडिया अभियान को पूरा करने के लिए JSPL भारतीय रेलवे और उसकी सहायक कंपनियों IRCON और RVNL के साथ साझेदारी कर रहा है। जबकि 22 बिलियन डॉलर के ओपी जिंदल समूह का एक हिस्सा, JSPL एक औद्योगिक बिजलीघर है जिसमें इस्पात, बिजली, खनन और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में सक्रिय उपस्थिति है।