बाजार में अब नहीं मिलेगा बेबी पाउडर के नाम से मशहूर हुआ 'बेबी प्रोडक्ट', अगले साल से बाजार में बिकना बंद हो जाएगा जॉनसन एंड जॉनसन का बेबी पाउडर, ये है बड़ी वजह

नहीं मिलेगा बेबी पाउडर बाजार में अब नहीं मिलेगा बेबी पाउडर के नाम से मशहूर हुआ 'बेबी प्रोडक्ट', अगले साल से बाजार में बिकना बंद हो जाएगा जॉनसन एंड जॉनसन का बेबी पाउडर, ये है बड़ी वजह

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-12 12:20 GMT
बाजार में अब नहीं मिलेगा बेबी पाउडर के नाम से मशहूर हुआ 'बेबी प्रोडक्ट', अगले साल से बाजार में बिकना बंद हो जाएगा जॉनसन एंड जॉनसन का बेबी पाउडर, ये है बड़ी वजह
हाईलाइट
  • कंपनी पर अकेले अमेरिका में 40
  • 300 मुकदमें किए गए है

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दुनिया में "बेबी प्रोडक्ट्स" बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने गुरुवार को एक बयान जारी कर सनसनी मचा दी है। कंपनी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि वह 2023 से विश्व-स्तर पर टैलकम निर्मित बेबी-पाउडर उत्पादों की बिक्री बंद करने की योजना बना रहा है। कंपनी को यह फैसला लंबी कानूनी लड़ाई और भारी मुआवजे के कारण लेना पड़ रहा है। इसका साफ मतलब है कि जो जॉनसन एंड जॉनसन प्रोडक्ट लोग दशकों से इस्तेमाल कर रहे हैं वो पाउडर अब बाजार में नहीं बिक  सकेगा। अगले साल से कंपनी इस पाउडर की बिक्री बंद कर सकती है। इसकी जगह पाउडर एक नई कंपोजिशन और नए नाम के साथ बाजार में आ सकता है जिसमें कॉर्न स्टार्च का प्रयोग किया गया होगा।

बता दें, कंपनी अमेरिका और कनाडा में पहले ही बिक्री बंद कर चुकी है। इससे पहले मई 2020 में, जॉनसन एंड जॉनसन पर कुछ उपयोगकर्ताओं ने प्रोडक्ट्स से कैंसर होने का आरोप लगाते हुए हजारों मुकदमें दर्ज किए, जिसमें से कंपनी कई केसेस का निपटारा कर चुकी है। 

जॉनसन एंड जॉनसन ने गुरुवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि उसने अपने पोर्टफोलियो का आंकलन करने के बाद अपने सभी बेबी पाउडर प्रोडक्ट्स के लिए टैल्कम पाउडर के स्थान पर कॉर्नस्टार्च का उपयोग करने का निर्णय लिया है। दरअसल, कंपनी पिछले लगभग 10 सालों से भी अधिक समय से कानूनी लड़ाई लड़ रही है। कंपनी पर आरोप है कि कैंसर के जोखिम को छिपाने के लिए उसने टैल्क-आधारित बेबी पाउडर का इस्तेमाल किया है।

कंपनी के ओवरऑल कारोबार की बात करें तो इस साल अब तक गुरुवार के बंद होने तक उसके शेयर 2.3% गिर गए है।

इतना मुआवजा देगी कंपनी 

कुछ समय पहले एक शोध में पाया गया कि जॉनसन एंड जॉनसन अपने बेबी प्रोडक्ट्स जिस टैल्कम पाउडर का इस्तेमाल करती है, उसमें एस्बेस्टस नाम का खनिज पाया जाता है, जो कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों को बढ़ावा देता है। इस दौरान कुछ अन्य कंपनियों ने पाया है कि कॉर्न स्टार्च भी एस्बेस्टस की तरह स्किन को फायदा पहुंचा सकता है। दूसरा फायदा ये है कि कॉर्न स्टार्च में एस्बेस्टस की तरह कैंसर कारक तत्व भी नहीं पाए जाते हैं। जिसकी वजह से वो स्किन के लिए ज्यादा सेफ माना जा रहा है।

पिछले एक दशक में कंपनी पर अकेले अमेरिका में 40,300 मुकदमे किए गए। इस दौरान जॉनसन एंड जॉनसन को मामलों को सुलझाने के लिए अब तक लगभग 3.5 बिलियन डॉलर का मुआवजा देने को कहा गया है। सेंट लुइस में राज्य की अदालत ने 2018 के जूरी के फैसले के अनुसार 20 महिलाओं को $2.5 बिलियन का भुगतान करने के लिए  कहा था, जिन्होंने कंपनी पर ओवेरी कैंसर (overy cancer) होने का आरोप लगाते हुए याचिका दायर की थी।


 

Tags:    

Similar News