Interest: SBI ने एक महीने में दूसरी बार ब्याज कटौती की घोषणा की, नई दरें लागू

Interest: SBI ने एक महीने में दूसरी बार ब्याज कटौती की घोषणा की, नई दरें लागू

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-11 12:34 GMT
Interest: SBI ने एक महीने में दूसरी बार ब्याज कटौती की घोषणा की, नई दरें लागू
हाईलाइट
  • अब से ग्राहकों को डिपॉसिटों में कम पैसा मिलेगा
  • कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दरोंमें कटौती
  • फिक्स डिपॉजिट नई दरें 10 मार्च से प्रभाव में होंगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक यानी कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने जमा पूंजी पर ब्याज देने में कटौती की घोषणा की है। इसका मतलब यह कि अब से डिपॉसिटों में कम पैसा मिलेगा। बैंक ने बुधवार को विभिन्न परिपक्वता अवधि की मियादी जमाओं तथा कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दरों (MCLR) में कटौती की घोषणा की। 

बैंक ने कहा कि होम लोन और फिक्स डिपॉजिट नई दरें 10 मार्च से प्रभाव में होंगी। बता दें एक महीने में यह दूसरी बार है जब बैंक ने ब्याज में कटौती की है। SBI ने विभिन्न परिपक्वता अवधि के लिए खुदरा मियादी जमा (2 करोड़ रुपए से कम) पर ब्याज दरों में 0.10 प्रतिशत से 0.50 प्रतिशत की कटौती की है। 

Closing Bell: सेंसेक्स 62 अंक चढ़ा, निफ्टी 10,458 के पार

इतनी हुई कटौती
बैंक के अनुसार अब 7 से 45 दिन के फिक्स्ड डिपॉसिट पर 4% ब्याज मिलेगा। जबकि पहले इस अवधि के लिए 4.5% ब्याज मिलता था। 

इसी के साथ अब SBI ग्राहकों को एक साल से 5 साल की अवधि के फिक्स्ड डिपॉसिट पर 5.9% प्रतिशत  ब्याज मिलेगा। जबकि पहले इस अवधि के लिए 6% का ब्याज मिलता था। 

बुजुर्गों के लिए इसी अवधि के लिए मियादी जमा पर ब्याज दर अब 6.50 प्रतिशत के बजाए 6.40 प्रतिशत होगी

बैंकों का होगा विलय, कल वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी बैठक

बैंक ने 180 दिन और उससे अधिक अवधि के लिए दो करोड़ रुपए और उससे अधिक (थोक जमा) की मियादी जमाओं पर ब्याज दर में 0.15 प्रतिशत की कटौती की है। 

एक साल और उससे अधिक की अवधि की थोक जमा राशि पर ब्याज दर अब 4.60 प्रतिशत होगी जो पहले 4.75 प्रतिशत थी।

Tags:    

Similar News