जनवरी में औद्योगिक उत्पादन 1.3 प्रतिशत बढ़ा
तेजी जनवरी में औद्योगिक उत्पादन 1.3 प्रतिशत बढ़ा
- जनवरी 2021 में आईआईपी में 0.6 प्रतिशत का संकुचन आया था
डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। खनन और विनिर्माण क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन के कारण देश का औद्योगिक उत्पादन जनवरी में वार्षिक आधार पर 1.3 प्रतिशत बढ़ गया।
शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2021 में औद्योगिक उत्पादन सिर्फ 0.7 फीसदी बढ़ा था लेकिन जनवरी में इसमें 1.3 फीसदी की तेजी दर्ज की गयी।
जनवरी 2021 में आईआईपी में 0.6 प्रतिशत का संकुचन आया था।
जनवरी 2022 में खनन क्षेत्र में उत्पादन 2.8 प्रतिशत बढ़ा जबकि जनवरी 2021 में इसमें 2.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी थी। आलोच्य माह में विनिर्माण क्षेत्र में उत्पादन 1.1 प्रतिशत बढ़ा जबकि जनवरी 2021 में इसमें 0.9 प्रतिशत की गिरावट रही थी। बिजली क्षेत्र में उत्पादन हालांकि, जनवरी 2021 के 5.5 प्रतिशत की तेजी से घटकर जनवरी 2022 में 0.9 प्रतिशत ही रहा।
आंकडों के मुताबिक जनवरी 2022 में खाद्य पदार्थो , पेय पदार्थो, तंबाकू उत्पादों, चमड़ा और उससे संबंधित वस्तुओं, रसायन एवं रासायनिक उत्पादों, रबर, प्लास्टिक उत्पादों, इलेक्ट्रिक उपकरणों, मशीनों एवं मशीनी उपकरणों के उत्पादन में गिरावट दर्ज की गयी।
दूसरी तरफ आलोच्य माह के दौरान कपड़े, तैयार कपड़ों, पेपर और पेपर उत्पादों, रिकॉर्डेड मीडिया की प्रींटिंग और उत्पादन, दवा, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक, फर्नीचर आदि के उत्पादन में तेजी दर्ज की गयी।
(आईएएनएस)