जून में घरेलू उड़ानों से 19.84 लाख लोगों ने की यात्रा: डीजीसीए
जून में घरेलू उड़ानों से 19.84 लाख लोगों ने की यात्रा: डीजीसीए
- कोरोना वायरस महामारी के बीच दो महीने के अंतराल के बाद भारत ने 25 मई को घरेलू यात्री उड़ानों को फिर से शुरू किया
- जून में
- इंडिगो ने 11.89 लाख घरेलू यात्रियों को सेवाएं दी
- जो कि कुल घरेलू बाजार का 52.5 प्रतिशत हिस्सा है
- डीजीसीए ने पिछले महीने कहा था कि 25 मई से 31 मई के बीच कुल 2.81 लाख हवाई यात्रियों ने घरेलू यात्रा की थी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस साल जून में कुल 19.84 लाख लोगों ने घरेलू उड़ानों से यात्रा की, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 83.5 प्रतिशत कम है। विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। उसने कहा कि छह प्रमुख भारतीय विमानन कंपनियों में से पांच की सीटें भरने की दर या लोड फैक्टर जून 2020 में 50 से 60 प्रतिशत के बीच रहा।
डीजीसीए ने कहा, "कोरोना वायरस महामारी के कारण उड़ानों के सीमित परिचालन के चलते जून 2020 में यात्री लोड फैक्टर में तेज गिरावट आयी।" इस साल जून में स्पाइसजेट की सीटें भरने की दर 68 प्रतिशत रही। हालांकि, अन्य प्रमुख विमानन कंपनियों इंडिगो, गोएयर, विस्तार, एयरएशिया इंडिया और एयर इंडिया की सीटें भरने की दर जून महीने में क्रमश: 60.7 प्रतिशत, 57.9 प्रतिशत, 56.6 प्रतिशत, 56.5 प्रतिशत और 56.5 प्रतिशत रही।
कोरोना वायरस महामारी के बीच दो महीने के अंतराल के बाद भारत ने 25 मई को घरेलू यात्री उड़ानों को फिर से शुरू किया। भारतीय विमानन कंपनियों को अपनी कोविड-19 महामारी से पहले की घरेलू उड़ानों में से अधिकतम 45 प्रतिशत का संचालन करने की अनुमति है। डीजीसीए ने पिछले महीने कहा था कि 25 मई से 31 मई के बीच कुल 2.81 लाख हवाई यात्रियों ने घरेलू यात्रा की थी। डीजीसीए के आंकड़ों में उल्लेख किया गया कि समय पर परिचालन के मामले में विस्तार का चार मेट्रो हवाई अड्डों - बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जून में 96.1 प्रतिशत रहा।
नियामक ने कहा कि इंडिगो और एयरएशिया इंडिया इन चार हवाई अड्डों पर 95.5 प्रतिशत और 94.7 प्रतिशत प्रदर्शन के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर रहीं। जून में, इंडिगो ने 11.89 लाख घरेलू यात्रियों को सेवाएं दी, जो कि कुल घरेलू बाजार का 52.5 प्रतिशत हिस्सा है।