Good News: BSNL के 1.76 लाख कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिलेगी सैलरी

Good News: BSNL के 1.76 लाख कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिलेगी सैलरी

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-15 17:55 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के कर्मचारियों को सितंबर महीने की सैलरी दिवाली से पहले मिल जाएगी। BSNL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्‍टर पीके पुरवर का कहना है कि दिवाली से पहले कंपनी अपने संसाधनों के जरिए कर्मचारियों को वेतन देगी।

BSNL को सर्विसेज के जरिए हर महीने कंपनी को 1,600 करोड़ की आमदनी होती है। वहीं, सैलरी का खर्च 850 करोड़ रुपए है, लेकिन कंपनी का ऑपरेशनल खर्च काफी ज्यादा है। टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) को वित्‍त वर्ष 2019 में 13,804 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था।

पुरवर ने बताया कि 4जी स्‍पेक्‍ट्रम का मिलना और वोलंटरी रिटायरमेंट स्‍कीम (VRS) से कर्मचारियों की संख्‍या में कमी से आर्थिक चिंताएं थोड़ी कम होंगी, लेकिन भले ही ये सरकार की तरजीही सूची में हो, इसमें वक्‍त लगेगा। वित्‍त मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय BSNL और MTNL के पुनरुद्धार के लिए 50,000 करोड़ रुपए की पूंजी प्रवाहित करने के पक्ष में है। इसके अलावा अगले हफ्ते BSNL-MTNL के रिवाइवल प्लान पर चर्चा हो सकती है। कैबिनेट बैठक में 13 हजार करोड़ रुपए के VRS प्लान पर भी सहमति बनने की उम्मीद है।

कर्मचारियों को ऐसे मिलेगी सैलरी
BSNL का वेतन पर प्रति माह खर्च 850 करोड़ रुपए है। सूत्रों के अनुसार कंपनी प्रति माह 1,600 करोड़ रुपए का राजस्‍व अर्जित करती है, लेकिन वेतन को कवर करने के लिए यह राशि पर्याप्‍त नहीं है, क्‍योंकि इसका एक बड़ा हिस्‍सा परिचालन खर्च आदि में जाता है। सूत्रों ने यह जानकारी दी कि BSNL बैंकों से सरकारी गारंटी के जरिए फंड जुटाने का प्रयास कर रही है।

Tags:    

Similar News