बजट कैरियर गो एयर शुरू कर रहा 28 नई उड़ानें, 26 अप्रैल को होगी लॉन्च

बजट कैरियर गो एयर शुरू कर रहा 28 नई उड़ानें, 26 अप्रैल को होगी लॉन्च

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-24 18:42 GMT
बजट कैरियर गो एयर शुरू कर रहा 28 नई उड़ानें, 26 अप्रैल को होगी लॉन्च
हाईलाइट
  • इसमें गो एयर के हब मुंबई से आठ और नई दिल्ली से सात उड़ाने शामिल है।
  • नागपुर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से भी नई दिल्ली और मुंबई के बीच तीन अतिरिक्त उड़ाने शुरु की जा रही है।
  • बजट कैरियर गो एयर 26 अप्रैल से 28 अतिरिक्त उड़ानें शुरू करने जा रहा है।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बजट कैरियर गो एयर 26 अप्रैल से 28 अतिरिक्त उड़ानें शुरू करने जा रहा है। इसमें गो एयर के हब मुंबई से आठ और नई दिल्ली से सात उड़ाने शामिल है। नागपुर के डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से भी नई दिल्ली और मुंबई के बीच तीन अतिरिक्त उड़ाने शुरु की जा रही है। बता दें कि जेट एयरवेज की उड़ाने बंद होने के बाद यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिसके बाद नई उड़ाने शुरू की जा रही है।

गो एयर के बड़े प्रतिद्वंद्वी इंडिगो और स्पाइसजेट पहले ही पीक सीजन में जेट एयरवेज की अस्थायी ग्राउंडिंग से यात्रियों को हो रही परेशानी और डिमांड को देखते हुए नई उड़ानों की घोषणा कर चुके हैं। गोएयर के प्रबंध निदेशक जेह वाडिया ने कहा कि दो सेक्टर हैं जिन्हें गो एयर पहली बार लॉन्च कर रहा है, जिसका नाम है दिल्ली-नागपुर-दिल्ली और दिल्ली-कोच्चि-दिल्ली। उन्होंने कहा कि एयरलाइन ने कुछ चुनिंदा मार्गों पर मिनिमम किराया 1,368 रुपये करने की घोषणा की।

कंपनी के अनुसार, 28 अतिरिक्त उड़ानों के शुरू होने से जेट एयरवेज की फ्लाइट रद्द होने के कारण यात्रियों को हो रही असुविधा कम होगी। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद, गोवा, चंडीगढ़, रांची, जयपुर, लखनऊ, पटना, पुणे और कोच्चि अन्य हवाई अड्डे हैं जहां से नई उड़ानें शुरू की जा रही हैं। गो एयर ने यह भी कहा कि फ्लाइट नंबर G82000 से G82999 मुंबई हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 पर प्रस्थान करेंगी और इनका आगमन भी इसी टर्मिनल पर होगा।

नागपुर से शुरू हो रही नई उड़ानों का शेड्यूल
- गो एयर का विमान क्रमांक 2515 अपने तय समय सुबह 7 बजे नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय विमानतल से उड़ान भरकर होकर सुबह 8.35 बजे नागपुर विमानतल पर पहुंचेगा। वहीं नागपुर से विमान क्रमांक 2516 अपने तय समय सुबह 9.10 बजे उड़ान भरकर, 10.50 तक नई दिल्ली पहुंचेगा।

- गो एयर का विमान क्रमांक 2519 अपने तय समय शाम 7.15 बजे नई दिल्ली विमानतल से उड़ान भरकर रात 8.55 बजे नागपुर  पहुंचेगा। वहीं नागपुर विमानतल से विमान क्रमांक 2520 9.25 बजे उड़ान भरकर रात 11.20 पर नई दिल्ली पहुंचेगा।

- गो एयर का विमान क्रमांक 2601 अपने तय समय सुबह 6.40 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय विमानतल से उड़ान भरकर  सुबह 8.15 बजे पहुंचेगा। वहीं नागपुर से विमान क्रमांक 2602 अपने तय समय सुबह 8.50 बजे उड़ान भरकर मुंबई पहुंचेगा।

 

Tags:    

Similar News