सोने-चांदी के भाव में तेजी, 32 हजार के पार पहुंचा सोने का भाव
सोने-चांदी के भाव में तेजी, 32 हजार के पार पहुंचा सोने का भाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्थानीय सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 300 रुपये मजबूत होकर 32,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पश्चिम एशिया में बढ़े तनाव, वैश्विक स्तर पर आई तेजी और स्थानीय आभूषण निर्माताओं की बढ़ी मांगो को सोने में तेजी की वजह बताया जा रहा है। वहीं मांग के चलते चांदी में भी 250 रुपये की तेजी आई है। चांदी का भाव 40 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गया है।
अक्षय तृतीया भी सोने में तेजी का कारण
शुक्रवार को वैश्विक स्तर पर न्यू यॉर्क में सोना 0.83 प्रतिशत उछलकर 1,345.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसका असर स्थानीय बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। स्थानीय बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 32,100 रुपये और 31,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। दोनों में ही 300-300 रुपए का इजाफा हुआ है। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 100 रुपये की तेजी के साथ 24,900 रुपये के भाव बिकी। आगामी सप्ताह में अक्षय तृतीया के मद्देनजर भी आभूषण निर्माताओं की मांग बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में तेजी देखी जा रही है।
चांदी पहुंची 40,000 पर
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पड़ने से धातुओं को बल मिल रहा है। सोने की तरह चांदी में 1.22 प्रतिशत इजाफा हुआ और यह 16.63 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। स्थानीय बाजार में साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी 280 रुपये उछलकर 38,925 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी के सिक्कों में भी 1,000 रुपये की बढ़त रही। सिक्का लिवाल 75 हजार रुपये और बिकवाल 76 हजार रुपये प्रति सैकड़ा रहे। औद्योगिक और सिक्का निर्माताओं की मांग निकलने से चांदी हाजिर 250 रुपये उछलकर 40,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के दाम (रुपये में)
- सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 32,100
- सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 31,950
- चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 40,000
- चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 38,925
- सिक्का लिवाली प्रति सैंकड़ा : 75,000
- सिक्का बिकवाली प्रति सैंकड़ा :76,000
- गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 24,900