सार्वजनिक बैंकों के प्रमुखों से मिली वित्तमंत्री, कहा-PMC बैंक पर आरबीआई करेगा जल्द फैसला
सार्वजनिक बैंकों के प्रमुखों से मिली वित्तमंत्री, कहा-PMC बैंक पर आरबीआई करेगा जल्द फैसला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज (सोमवार) देश के सार्वजनिक बैंकों के सीईओ के साथ एक समीक्षा बैठक की।उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के पास उन कंपनियों की पूरी लिस्ट है। जिसमें कहा गया था कि एमएसएमई पर लगभग 40 हजार करोड़ रुपए बकाया है। कॉर्पोरेट मामलों के सचिव और बैंकिंग के सचिव यह सुनिश्चित करेंगे कि डेटा को अलग-अलग रूप में बैंकों को दिया जाए।
Finance Minister Nirmala Sitharaman: Corporate Affairs Ministry has a complete list of companies which stated that they owe MSMEs nearly Rs 40,000 Crores. Secretary corporate affairs Secretary banking will ensure that the data, in desegregated form, is given to these banks. pic.twitter.com/EBTrHYoy5R
— ANI (@ANI) October 14, 2019
वित्तमंत्री ने कहा कि बैंक इन सभी एमएसएमई से संपर्क करने का प्रयास करेंगे। उनसे पूछेंगे कि क्या बिल में छूट चाहते हैं, क्योंकि कंपनियों द्वारा खुले तौर पर दावा किया जाता है। 22 अक्टूबर तक मैंने उन्हें यह कहते हुए वापस रिपोर्ट करने को कहा है किया एमएसएमई बिल में छूट और धन एकत्र करने को तैयार हैं।
FM: The banks then shall make an attempt to approach all of these MSMEs ask them if want a bill discounting because that is openly claimed by the companies. By 22nd I have asked them to report back saying if the MSMEs are willing to have the bill discounted collect the money.
— ANI (@ANI) October 14, 2019
उन्होंने कहा कि, मैंने मंत्रालय के सचिव से सभी कंपनियो को लिखने का अनुरोध किया है। हम कोशिश कर रहे हैं दिवाली से पहले एमएसएमई को उचित मूल्य मिल सके। वित्तमंत्री ने कहा, बैंकों के विलय पर काम सुचारू तरीके से चल रहा है। बैंक बोर्ड ने इस प्रक्रिया के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं।
FM: I"ve requested the Secretary MCA to write to all these companies that "you have claimed this is what has to be paid to the MSMEs. Will you expedite the payment and get that cleared". So we are taking a two-pronged approach so that MSMEs, before Diwali, will get the due amount pic.twitter.com/o2XOXKhs34
— ANI (@ANI) October 14, 2019
सीतारमण ने पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक को लेकर एक सवाल पर कहा कि, रिजर्व बैंक ने मुझे आश्वासन दिया है। वहीं सरकार ने भी मुझे आश्वासन दिया है कि ग्राहकों का ध्यान रखा जाएगा और जल्द ही इस मसले को हल करने की कोशिश करेंगे।
#WATCH Delhi: FM Nirmala Sitharaman answers a question on PunjabMaharashtra Co-operative (PMC) Bank,says "...The RBI repeatedly has assured me, even today the Guv has assured me that he"ll keep the interest of customers in mindat the earliest try to resolve it as he goes on..." pic.twitter.com/aAb1YpGFlS
— ANI (@ANI) October 14, 2019