सरकार ने जनता को दी राहत, स्वास्थ्य-मोटर बीमा पॉलिसी के प्रीमियम के लिए दिया 15 मई तक समय

सरकार ने जनता को दी राहत, स्वास्थ्य-मोटर बीमा पॉलिसी के प्रीमियम के लिए दिया 15 मई तक समय

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-16 08:14 GMT
सरकार ने जनता को दी राहत, स्वास्थ्य-मोटर बीमा पॉलिसी के प्रीमियम के लिए दिया 15 मई तक समय

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लॉकडाउन के बीच वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने जनता को बड़ी राहत दी है। वित्तमंत्री ने पॉलिसीधारकों को स्वस्थ्य, मोटर बीमा पॉलिसी रिन्यू के लिए 15 मई 2020 तक का समय दिया है। निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

उन्होंने कहा कि जनता की चिंता को दूर करते हुए सरकार ने इंश्योरेंस के रिन्यू की तारीख को बढ़ाने का फैसला लिया है। सीतारमण ने कहा कि ऐसे पॉलिसीधारक जिनकी मोटर और स्वास्थ्य (3rd पार्टी) बीमा पॉलिसी लॉकडाउन के कारण रिन्यू नहीं हो पई। सरकार ने उन पॉलिसीधारकों को अपनी पॉलिसी रिन्यू करने के लिए 15 मई 2020 या उससे पहले भुगतान करने की अनुमति दी है। 

सरकार द्वारा नोटिफिकेशन के अनुसार यह लाभ 25 मार्च से 3 मई के बीच देय पॉलिसियों के लिए है। जो लॉकडाउन के कारण पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं। बता दें मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 146 के अनुसार सड़कों पर वाहन चलाने के लिए बीमा अनिवार्य है। थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस के अगर चालक रिन्यू नहीं कराते हैं, तो दो हजार रुपए का जुर्माना लगता है। 

Tags:    

Similar News