ईपीएफओ ने ब्याज दर में नहीं किया कोई बदलाव, 8.5 फीसदी ही रहेगी दर

ईपीएफओ ने ब्याज दर में नहीं किया कोई बदलाव, 8.5 फीसदी ही रहेगी दर

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-04 13:04 GMT
ईपीएफओ ने ब्याज दर में नहीं किया कोई बदलाव, 8.5 फीसदी ही रहेगी दर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्‍टीज (CBT) ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है। ब्याज दर को पिछले वर्ष के बराबर 8.5 फीसदी पर बरकरार रखा गया है। श्रीनगर में हुई ईपीएफओ के केंद्रीय ट्रस्टी बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया। पहले ऐसा कहा जा रहा था कि कोरोना की वजह से इस साल ईपीएफओ के ब्याज दर में कमी हो सकती है।

खबर में खास:

  • ईपीएफओ के 6 करोड़ से भी अधिक सब्सक्राइबर्स को बड़ी राहत। 
  • 2020-21 के लिए ईपीएफ ब्याज़ दर में कोई बदलाव नहीं किया गया। 
  • वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 8.5 फीसदी का ब्याज दर तय किया गया।
  • ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ट्रस्टी की बैठक आज श्रीनगर में हुई।
  • केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार की अध्यक्षता में ये बैठक हुई।
  • बैठक में इंटरेस्ट रेट पहले के लेवल पर बनाए रखने का फैसला किया गया।
  • अब इस फैसले पर वित्त मंत्रालय के मुहर की दरकार है। 
  • पिछले साल मार्च में ब्याज दर को घटाकर सात वर्ष के निचले स्तर यानी 8.5 प्रतिशत कर दिया था।
  • साल 2018-19 में ब्याज दर 8.65 प्रतिशत थी।
  • 2017-18 में 8.55 प्रतिशत ब्याज दिया गया था।
  • इससे पहले 2015-16 में ब्याज दर 8.8 प्रतिशत से थोड़ी अधिक थी।
Tags:    

Similar News