दुनिया के टॉप टेन अमीरों की लिस्ट से बाहर हुए अंबानी, एलन मस्क दोबारा पहले स्थान पर पहुंचे

दुनिया के टॉप टेन अमीरों की लिस्ट से बाहर हुए अंबानी, एलन मस्क दोबारा पहले स्थान पर पहुंचे

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-16 12:58 GMT
दुनिया के टॉप टेन अमीरों की लिस्ट से बाहर हुए अंबानी, एलन मस्क दोबारा पहले स्थान पर पहुंचे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रिज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में टॉप टेन से बाहर हो गए हैं। एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी इस लिस्ट में 11वें स्थान पर हैं। वहीं टेस्ला के मालिक और सीईओ एलन मस्क पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस को पछाड़कर ये मुकाम हासिल किया है।

खबर में खास:

  • ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक टेस्ला के मालिक की संपत्ति में 23.4 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई।
  • एलन मस्क 13.2 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए।
  • ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के सीईओ जेफ बेजॉस की संपत्ति में 3 हजार करोड़ डॉलर की गिरावट आई।
  • बेजॉस की संपत्ति 13.1 लाख करोड़ रुपए रह गई हैय़
  • एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी सूची में 11वें स्थान पर हैं।
  • अंबानी की नेटवर्थ 5.96 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है।
  • फ्रांस के बेर्नार्ड अर्नॉल्ट को 9 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर है।
  • चीन के झोंग शानशन सूची में 5 लाख रुपये की संपत्ति के साथ 14वें स्थान पर हैं।
Tags:    

Similar News