डीएलएफ-हाइन्स ने कार्यालय कामप्लेक्स परियोजना के लिये एचीडीफसी से लिया 2,600 करोड़ रुपये का कर्ज
डीएलएफ-हाइन्स ने कार्यालय कामप्लेक्स परियोजना के लिये एचीडीफसी से लिया 2,600 करोड़ रुपये का कर्ज
डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। जमीन, मकान के विकास से जुड़ी कंपनी डीएलएफ और अमेरिका की संपत्ति कारोबार से संबद्ध हाइन्स के एक सुयक्त उद्यम ने डीएफसी से 2,600 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है। यह कर्ज गुरुग्राम में एक आलीशान कार्यालय परिसर परियोजना के विकास के लिये लिया गया है।
डीएलएफ और हाइन्स ने 2008 में गुरुग्राम में डीएलएफ-5 में वन होराइजन सेंटर विकसित करने के लिये पहला संयुक्त उद्यम बनाया था।
दोनों कंपनियों ने गुरुग्राम में कार्यालय परियोजना विकसित करने के लिये पिछले साल मार्च में संयुक्त उद्यम बनाया। डीएलएफ ने हरियाणा सरकार की 2018 में ई-नीलामी के जरिये करीब 1,500 करोड़ रुपये में 11.76 एकड़ जमीन लिया था।
हाइन्स ने कहा, ‘‘हाइन्स और डीएलएफ के बीच दूसरे संयुक्त उद्यम ने एचडीएफसी लि. से 2,600 करोड़ रुपये का निर्माण कर्ज लिया है।’’ पिछले साल मार्च में डीएलएफ ने इस वाणिज्यिक परियोजना में 33 प्रतिशत हिस्सेदारी 650 करोड़ रुपये में हाइन्स को बेच दी।
हाइन्स ने बुधवार को कहा कि परियोजना का विकास दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में 25.5 करोड़ वर्ग फुट का विकास किया जाएगा। शेष जमीन का विकास दूसरे चरण में किया जाएगा। निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। यह भूखंड डीएलएफ साइबरसिटी के मौजूदा व्यावसायिक जिले के राजमार्ग से सटा है।