Delhi: दिल्ली में सस्ती होंगी प्रॉपर्टी, सर्किल रेट में 20 फीसदी की कमी करेगी केजरीवाल सरकार

Delhi: दिल्ली में सस्ती होंगी प्रॉपर्टी, सर्किल रेट में 20 फीसदी की कमी करेगी केजरीवाल सरकार

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-05 17:33 GMT
Delhi: दिल्ली में सस्ती होंगी प्रॉपर्टी, सर्किल रेट में 20 फीसदी की कमी करेगी केजरीवाल सरकार
हाईलाइट
  • रियल एस्टेट क्षेत्र को इससे बढ़ावा मिलेगा
  • केजरीवाल सरकार ने सर्किल रेट 20% तक कम किए
  • दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए रेजिडेंशियल, कमर्शियल और इंडस्ट्रियल संपत्तियों के सर्किल रेट को 20% तक कम कर दिया है। ये दरें अगले 6 महीनों (30 सितंबर 2021 तक) के लिए रहेंगी। कैबिनेट बैठक में ये फैसला लिया गया है। कजरीवाल सरकार का ये फैसला प्रॉपर्टी खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए एक बड़ी राहत है और रियल एस्टेट क्षेत्र को इससे बढ़ावा मिलेगा।

राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने इस फैसले को लेकर कहा कि सर्किल रेट में 20% तक कमी करने का निर्णय अधिक से अधिक लोगों को अचल संपत्ति में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। साथ ही रियल स्टेट में आई स्थिरता को दूर करेगा। सर्किल रेट में 20% की कमी से स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन शुल्क में 1% के करीब असर पड़ेगा। विभाग को उसी के अनुसार कवायद करने का निर्देश दिया गया है।

बता दें कि कोरोना महामारी का असर रियल एस्टेट सेक्टर पर भी पड़ा है। लेकिन कोरोना के वैक्सीन के आ जाने की खबर ने मार्केट सेंटिमेंट को और बेहतर किया है। लोगों में महामारी से जुड़ी चिंता कम हो रही है और आम जनता में आशावादी सोच विकसित हो रही है। होम लोन पर ब्याज दरें लगातार कम होने से भी रियल एस्टेट सेक्टर में सेंटिमेंट बेहतर हो रहे हैं। ऐसे में अब केजरीवाल सरकार के फैसले के बाद दिल्ली में रियल एस्टेट सेक्टर पिछले साल के मुकाबले बेहतर होने की उम्मीद बढ़ गई है।

Tags:    

Similar News