सेंसेक्स 98 अंक फिसला, निफ्टी भी गिरावट पर हुआ बंद
क्लोजिंग बेल सेंसेक्स 98 अंक फिसला, निफ्टी भी गिरावट पर हुआ बंद
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय शेयर बाजार ने आज फ्यूचर तथा ऑप्शन के साप्ताहिक काटन के दिन गुरुवार को कल के ही जैसी चाल का अनुसरण किया। मार्केट तेज खुला, फिर हानि के साथ बंद हुआ।निफ्टी ऊपरी स्तरों पर टिक नही पाया। यूएस में मुद्रास्फिति जून माह में 40 वर्षों के नए उच्चतम स्तर 9.10 प्रतिशत पर जा पहुंची। मार्केट ब्रेथ नकारात्मक परिवर्तित हो गयी है जो ऊंचे स्तरों पर बिकवाली के दबाव का संकेत है।
क्रूड के मूल्यों में विचलन, बढ़ती मुद्रास्फिति, आय तथा विकास को ले कर आशंकाएं आदि कारक मार्केट पर प्रभाव डाल रहें हैं। सेंसेक्स 98 अंक गिरकर 53416.15 पर बंद हुआ। निफ्ट ने 28 अंकों की हानि के साथ 15938.65 पर समाप्ति दी।
बैंक निफ्टी में 176 अंकों की गिरावट रही तथा 34651.20 पर बंद हुआ। क्षेत्र विशेष में, निफ्टी आयलएंड गैस, निफ्टी फार्मा प्रत्येक ने तेजी में लगभग एक प्रतिशत का योगदान दिया। निफ्टी पीएसयू बैंक, आईटी में क्रमशः 2.21 प्रतिशत तथा 1.58 प्रतिशत की हानि रही।
निफ्टी के शेयरों में सन फार्मा, ओएनजीसी तथा डॉ रेड्डी में सर्वाधिक वृद्धि रही जबकि एक्सिस बैंक, एचसीएलटेक एवं हीरोमोटर में सबसे अधिक मंदी रही। दैनिक चार्ट पर निफ्टी ने बियरिश कैंडल बनाया है हालांकि वॉल्यूम प्रोफाइल के अनुसार आनेवाले सप्ताह में निफ्टी में 15700 एक शक्तिशाली सपोर्ट है। आवरली चार्ट पर अगले सत्र में निफ्टी 15800 एक छोटा सपोर्ट है।
एटीआर तथा एडीएक्स जैसे संकेतक दैनिक चार्ट पर दुर्बलता में ही हैं। निफ्टी 15700 पर सपोर्ट ले सकता है जबकि तेजी आने पर 16150 तात्कालिक अवरोध है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 34000 तथा अवरोध 35000 है। किसी भी उछाल पर बिकवाली करनी चाहिये। कुछ चुने हुए ब्लू चिप शेयर आने वाले दिनों में अच्छा रिटर्न्स दे सकते हैं। तेजड़िये अच्छा संघर्ष कर रहे, यदि वैश्विक कारक साथ दे तो वो मंदड़ियों को फंसा सकते हैं।
ओम मेहरा
टेक्निकल एसोसिएट्स
चॉइस ब्रोकिंग
Source: Choice India