सेंसेक्स 306 अंक गिरा, निफ्टी 16,700 के नीचे बंद हुआ
क्लोजिंग बेल सेंसेक्स 306 अंक गिरा, निफ्टी 16,700 के नीचे बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (22 जुलाई 2022, सोमवार) गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 306.01 अंक यानी कि 0.55% गिरकर 55,766.22 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 88.45 अंक यानी कि 0.53% की गिरावट के साथ 16,631.00 के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि बैंक निफ्टी में 12.55 अंकों की हानि रही तथा 36726.40 पर बंद हुआ। इंडिया विक्स 6.19 प्रतिशत चढ़ 17.68 पर रहा। पुट कॉल रेश्यो 1.07 रहा। क्षेत्र विशेष में मिश्रित चाल देखने को मिली। मेटल सूचकांक 1.5 प्रतिशत बढ़ा जबकि ऑटो सूचकांक 2 प्रतिशत फिसला। आयल एंड गैस, एफएमसीजी, रियलिटी तथा फार्मा में भी गिरावट रही।
निफ्टी के शेयरों में टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, कोल इंडिया, यूपीएल एवं हिंडाल्को में सर्वाधिक तेजी आयी जबकि एमएंडएम, रिलायंस,
मारुति, ओएनजीसी तथा आयशर मोटर में सबसे अधिक गिरावट रही।तकनीकी आधार पर, निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी के जैसा एक कैंडल स्टिक बनाया है, जो बाजार की चाल को लेकर खरीदार एवं बिकवाल के मध्य अनिर्णय की मनोस्थिति को दर्शाता है।
निफ्टी ने राइजिंग ट्रेंड लाइन के साथ साथ 100 डीएमए पर सपोर्ट लिया है जो तेजी का संकेत है। निफ्टी के ओपन इंटरेस्ट आंकड़ों में, कॉल में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16800, फिर 16900 पर है जबकि पुट में 16500 पर है।मोमेन्टम सूचकांक एमएसीडी दैनिक समयाविधि में सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहा है जो बाजार की शक्ति को दर्शाता है।
निफ्टी का सपोर्ट 16500 तथा तेजी आने पर अवरोध 16800 है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 36000 तथा अवरोध 37300 है। कुल मिलाकर निफ्टी में 16500 पर एक अच्छा आधार बना लिया है, हर गिरावट पर वैल्यू स्टॉक में खरीदारी की सलाह है। अंतरराष्ट्रीय ब्याज दरों पर दृष्टि रखनी चाहिए,यदि मार्किट ब्याज दरों में वृद्धि पचा जाता है तो एक उछाल देखा जा सकता है। कोई भी ट्रेड स्ट्रिक्ट स्टॉपलॉस के ही साथ करें।
पलक कोठारी
रीसर्च एसोसिएट
चॉइस ब्रोकिंग
Source: Choice India