मामूली बढ़त पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 33, निफ्टी महज 5 अंक उछला

क्लोजिंग बेल मामूली बढ़त पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 33, निफ्टी महज 5 अंक उछला

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-05 10:19 GMT
मामूली बढ़त पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 33, निफ्टी महज 5 अंक उछला
हाईलाइट
  • निफ्टी 5.05 अंक की उछाल के साथ 16882.65 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 33.20 अंक की बढ़त के साथ 55
  • 702.23 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (05 मई 2022, गुरुवार) मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 33.20 अंक यानी कि 0.06% की मामूली बढ़त के साथ 55,702.23 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 5.05 अंक यानी कि 0.03% की उछाल के साथ 16882.65 के स्तर पर बंद हुआ।

बुधवार को आरबीआई ने प्रमुख लेंडिंग दरों में 40 बेसिस पॉइंट की वृद्धि कर इन्हें 4.40 कर दिया तथा कैश रिजर्व अनुपात में भी 50 बेसिस पॉइंट्स की वृद्धि की जिसने बाजार के सकारात्मक भाव पर बुरा प्रभाव डाला। यूएस फेड ने भी व्याज दरों में 50 बीपीएस की वृद्धि की।यह भी एक प्रमुख घटनाक्रम रहा जिस पर बाजार ने प्रतिक्रिया दी। 

क्षेत्र विशेष  में केवल आईटी ने 2.07 % बढ़त से निफ्टी को सहारा दिया।निफ्टी रियलिटी में 1.62% की सर्वाधिक गिरावट आई।निफ्टी फार्मा, एफमजीसी, आयल एंड गैस आधे से एक प्रतिशत हानि के साथ लाल बंद हुए। निफ्टी के शेयरों में टेक महिंद्रा,हीरो मोटो तथा इंफी में सर्वाधिक तेजी रही।इंडसइंड बैंक, टाटा कंज्यूमर, ब्रिटानिया सबसे अधिक गिरनेवाले शेयर रहे।

तकनीकी तौर पर निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाया है जो कल की समाप्ति  से मामूली नीचे है। यह और अधिक कमजोरी आने का संकेत है। एमएडीसी,आरएसआई अभी भी कमजोरी के तरफ ही हैं। 200 दिनों का सिंपल मुविंग एवरेज आनेवाले दिनों में रेसिस्टेन्स का काम करेगा। ऑवरली चार्ट भी संकेत दे रहे कि 16950 के बाद ही कोई बड़ी तेजी आ बन सकती है।

निवेशकों एवं ट्रेडर्स को तीव्र उतारचढ़ाव से सुरक्षा के लिए ऑप्शन स्ट्रैटिजी के साथ काम करना चाहिए। ओपन इंटरेस्ट डेटा में कॉल में सर्वाधिक पोजीशन 17000 तथा उसके पश्चात 16900 की स्ट्राइक पर है।पुट में सर्वाधिक पोजीशन 16500 एवं उसके बाद 16400 पर है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 34500 तथा रेसिस्टेन्स 36200 है।

बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 517 अंक की बढ़त के साथ 56,186 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 157 अंक की उछाल के साथ 16,835 के स्तर पर खुला था।

सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)

Source: Choice India

Tags:    

Similar News