बजट में 20 प्रतिशत रखा जा सकता है मोबाइल हैंडसेट आयात शुल्क

बजट में 20 प्रतिशत रखा जा सकता है मोबाइल हैंडसेट आयात शुल्क

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-15 18:44 GMT
बजट में 20 प्रतिशत रखा जा सकता है मोबाइल हैंडसेट आयात शुल्क

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आने वाले बजट सत्र में मोबाइल हैंडसेट के आयात पर मूल सीमा शुल्क 20 प्रतिशत रखा जा सकता है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सरकार आगामी बजट में ऐसा कर सकती है।

सूत्रों ने कहा कि ड्यूटी बढ़ाने के लिए कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। 2017-18 की तुलना में 93.5 करोड़ (935 मिलियन) डॉलर से 2018-19 में मोबाइल फोन (पुश बटन प्रकार) का आयात घटकर 40 करोड़ (400 मिलियन) डॉलर हो गया। इसी क्रम में स्मार्टफोन इम्पोर्ट्स भी घटा है। 2017-18 में जहां यह 260.2 करोड़ (2,602 मिलियन) डॉलर था, वहीं 2018-19 में यह घटकर 121.6 करोड़ (1,216 मिलियन) डॉलर हो गया।

वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मोबाइल हैंडसेट का उत्पादन 2014-15 में 18,900 करोड़ रुपये (छह करोड़ यूनिट) से बढ़कर 2018-19 में 1,70,000 करोड़ रुपये (29 करोड़ यूनिट) हो गया है।

वीवो, ओप्पो, नोकिया, सैमसंग और शाओमी जैसे सभी विदेशी मोबाइल फोन मेकर्स ने भारत में ही अपनी यूनिट लगा ली है और इनके उपकरणों की असेंबलिंग के बजाए यहीं फोन बनाने का काम कर रही है।

दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद के अनुसार, दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे उन्नत दूरसंचार कंपनी एप्पल इंक ने भारत में अपना नवीनतम आईफोन एक्सआर बनाना शुरू कर दिया है और परिचालन का विस्तार भी कर रही है।

Tags:    

Similar News