आज से लगातार चार दिन तक नहीं खुलेंगे बैंक, ATM पर भी आफत 

बैंक अवकाश आज से लगातार चार दिन तक नहीं खुलेंगे बैंक, ATM पर भी आफत 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-13 12:31 GMT
आज से लगातार चार दिन तक नहीं खुलेंगे बैंक, ATM पर भी आफत 
हाईलाइट
  • अंबेडकर जयंती
  • बिहू और बैसाखी त्योहार के चलते छुट्टी
  • देश के अधिकांश राज्यों में सरकारी प्राइवेट बैंक बंद हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की करीब करीब सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों का अवकाश आज यानी कि गुरुवार 14 अप्रैल से शुरू हो गया है। अब से पूरे ​चार दिनों तक बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा। ये अवकाश अंबेडकर जयंती, बिहू और बैसाखी त्योहार के चलते है। हालांकि, कुछ राज्यों में चार दिन के बदले दो या तीन दिन ही बैंक बंद होंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के कैलेंडर के हिसाब से इन चार दिनों में दो छुट्टियां शनिवार और रविवार की रहेंगी। 

ये भी पढ़ें:- क्या आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम? जानिए आपके शहर में क्या है कीमत

ऐसे में अगर आप बैंक जाने की योजना बना रहे हैं तो फिर एक बार छुट्टियों की पूरी लिस्ट देख लें। आपको बता दें कि, बैंक की छुट्टियों के दौरान, ग्राहक अपने बैंक के काम को पूरा करने के लिए नेट बैंकिंग सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। यहां यह बात ध्यान देना भी जरूरी है कि, राज्यों और शहरों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं। यानी कि जिन राज्यों में बिहू और बैसाखी त्योहार मनाए जाते हैं, सिर्फ वहीं गुरु और शुक्रवार को भी बैंक बंद रहेंगे।

इन दिनों पर बंद रहेंगे बैंक

दिनांक/दिन

कारण

किन शहरों में बंद रहेंगे बैंक

14 अप्रैल/गुरुवार

डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैशाखी/तमिल नववर्ष/चैरोबा, बिजू फेस्टिवल/बोहार बिहू

शिलांग-शिमला को छोड़ अन्य स्थानों पर

15 अप्रैल/शुक्रवार

गुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष/हिमाचल दिवस/विशू/बोहाग बिहू

जयपुर, जम्मू और श्रीनगर को छोड़ अन्य स्थानों पर

16 अप्रैल/शनिवार

बोहाग बिहू गुवाहाटी

17 अप्रैल/रविवार

साप्ताहिक अवकाश देश भर में सभी जगह

 

 

Tags:    

Similar News