एलसीवी मार्केट के लिए बड़ा दोस्त लेकर आया अशोक लेलैंड

एलसीवी मार्केट के लिए बड़ा दोस्त लेकर आया अशोक लेलैंड

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-14 13:31 GMT
एलसीवी मार्केट के लिए बड़ा दोस्त लेकर आया अशोक लेलैंड
हाईलाइट
  • एलसीवी मार्केट के लिए बड़ा दोस्त लेकर आया अशोक लेलैंड

चेन्नई, 14 सितम्बर (आईएएनएस)। ट्रक बनाने वाली देश की प्रमुख कम्पनी अशोक लेलैंड लिमिटेड ने देश और देश के बाहर लाइट कामर्शियल व्हीकल (एलसीवी) सेगमेंट पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए सोमवार को बड़ा दोस्त नाम से एक वाहन लॉन्च किया।

अशोक लेलैंड के चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने सोमवार को इसकी घोषणा की।

बड़ा दोस्त मॉडल के लॉन्च के अवसर पर मीडिया से मुखातिब हिंदुजा ने कहा कि वैश्विक मार्केट में एलसीवी की हिस्सेदारी 70 फीसदी है।

हिंदुजा ने कहा कि उनका नया एलसीवी बड़ा दोस्त के दो वेरिएंट्स-आई3 और आई4 कम्पनी के एलसीवी प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो ्र ो मजबूत करेंगे।

नए वाहन में राइट और लेफ्ट हैंड ड्राइव का आब्शन है और इससे कम्पनी को विदेशी बाजार में पैर जमाने में मदद मिलेगी।

अशोक लेलैंड ने कहा है कि वह जल्द ही बड़ा दोस्त का इलेक्ट्रिक मॉडल भी लॉन्च करेगी।

जेएनएस

Tags:    

Similar News