अडानी एंटरप्राइजेज ने झारखंड में वाणिज्यिक कोयला खदान के लिए लगाई सफल बोली

अडानी एंटरप्राइजेज ने झारखंड में वाणिज्यिक कोयला खदान के लिए लगाई सफल बोली

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-07 12:31 GMT
अडानी एंटरप्राइजेज ने झारखंड में वाणिज्यिक कोयला खदान के लिए लगाई सफल बोली
हाईलाइट
  • अडानी एंटरप्राइजेज ने झारखंड में वाणिज्यिक कोयला खदान के लिए लगाई सफल बोली

नई दिल्ली, 7 नवंबर (आईएएनएस)। अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने सरकार द्वारा रखी गई वाणिज्यिक खनन पट्टे की नीलामी में शनिवार को सफल बोली लगाकर एक कोल ब्लॉक को अपने नाम कर लिया है।

यह ब्लॉक झारखंड का गोंडुलपारा कोयला खदान है।

नीलामी के छठे दिन इस खदान को शामिल किया गया, जिसमें 17.63 करोड़ टन कोयले का भंडारण है।

नीलामी के छठे दिन कोयला मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि खदानों की इस ई-नीलामी में बोली लगाने वालों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गई।

अडानी ने इसके लिए 20 फीसदी से अधिक राजस्व की हिस्सेदारी पेश की थी। इससे सालाना 520.92 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा।

वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला मंत्रालय द्वारा कुल 38 कोयला खदानों को नीलामी की प्रक्रिया में शामिल किया गया था। 23 खदानों के लिए 42 कंपनियों से 76 बोलियां लगाई गई हैं और बाकी बचे 15 खदानों के लिए कोई बोली नहीं लगी है।

अब तक, बीते पांच दिनों में 17 खदानों के लिए सफल बोली लग चुकी है, जिन्हें हासिल करने वाले वेदांता लिमिटेड, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड और अडानी एंटरप्राइजेज जैसे समूह शामिल रहे हैं।

एएसएन/एसजीके

Tags:    

Similar News