Muhurat Trading: मुहूर्त ट्रेडिंग के खास अवसर पर हरे रंग पर बंद हुआ शेयर बाजार, जानिए 1957 से चली आ रही इस परंपरा के बारे में
- मुहूर्त ट्रेडिंग के खास अवसर पर हरे रंग पर बंद हुआ शेयर बाजार
- जानिए 1957 से मनाए जा रहे इस खास परंपरा के बारे में
- इस साल बाजार में देखने को मिली उछाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हर साल की तरह इस साल भी दिवाली के अवसर पर भारतीय शेयर बाजार में एक खास परंपरा निभाई गई। यह खास परंपरा है मुहूर्त ट्रेडिंग का जो कि दिवाली के दिन मनाई जाती है। शेयर बाजार में आज यानी 1 नवंबर 2024 को दिवाली मनाई गई। वैसे तो त्योहार के दिन शेयर मार्केट बंद रहते हैं लेकिन दिवाली के दिन इस खास मुहूर्त पर एक घंटे के लिए मार्केट को निवेशकों के लिए खोला गया। भारतीय निवेशक इस खास मुहूर्त पर इन्वेस्ट करना शुभ मानते हैं। मान्यता है कि इस समय सभी निवेशकों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है, जिससे उनके खरीदे गए स्टॉक्स आने वाले साल में अच्छा रिटर्न और स्थिरता देंगे।
क्या है मुहूर्त ट्रेडिंग?
मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरुआत आज से करीब छह दशक पहले सन् 1957 में बॉम्बे स्टॉक इक्सचेंज में हुई थी। इसके बाद साल 1992 में नेशनल स्टॉक इक्सचेंज ने भी इस परंपरा को अपना लिया था। यह एक ऐसी परंपरा है जो वित्तीय समुदाय को आने वाले वर्ष के लिए समृद्धि और सौभाग्य प्रदान करता है। मान्यता है कि यह मुहूर्त न केवल पुराने बल्कि नए निवेशकों के लिए भी काफी शुभ होता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन निवेश करने से पूरे साल धन और समृद्धि आती है।
ऐसा रहा इस साल का मुहूर्त ट्रेडिंग
इस साल भारतीय बाजारों में नए साल संवत 2081 का आगाज हरे निशान पर हुआ। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में 335.06 (0.42%) की उछाल देखने को मिली, जो कि 79,724.12 पर बंद हुआ। दूसरी ओर एनएसई निफ्टी में काफी तेजी देखी गई। बता दें, मार्केट बंद होने तक एनएसई निफ्टी 94.21 (0.39%) अंक मजबूत होकर 24,299.55 पर पहुंच गया।