Fuel Price Update: कच्चे तेल की कीमत 86 डॉलर प्रति बेरल के पार पहुंची, टैंक फुल कराने से पहले जानिए पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम

  • ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 86.41 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंची
  • आंध्र प्रदेश के अमरावती में पेट्रोल 15 पैसे महंगा हुआ
  • असम के बक्सा में पेट्रोल-डीजल 3-3 पैसे सस्ता हुआ

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-29 03:20 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में एक बार फिर से तेजी देखी जा रही है। इसी देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) के ताजा रेट जारी कर दिए हैं। जिसके अनुसार, आज (29 जून 2024, शनिवार) कंपनियों की ओर से कोई फेरबदल ईंधन के दाम में नहीं किया गया है। लेकिन, अलग- अलग राज्यों में भिन्न टैक्स सहित लोकल बॉडी टैक्स के चलते आंध्र प्रदेश, हरियाणा और केरल समेत कई राज्यों में ईंधन के रेट मामूली रूप से बढ़े हैं।

गुड रिटर्न वेबसाइट पर दी गई आज की ईंधन की कीमतों को देखें तो, असम, बिहार और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में ईंधन के रेट में मामूली गिरावट आई है। जबकि, महानगरों की बात करें तो यहां पेट्रोल और डीजल दोनों की ही कीमतों में कोई संसोधन नहीं हुआ है। आइए जानिए आज के लेटेस्ट रेट...

इन शहरों में हुआ मामूली बदलाव

आज आंध्र प्रदेश के अमरावती में पेट्रोल 15 पैसे महंगा होकर 109.73 रुपए और डीजल 14 पैसे बढ़कर 97.56 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं हरियाणा के महेंद्रगढ़ में पेट्रोल और डीजल 2-2 पैसे बढ़कर क्रमश: 95.09 रुपए और 87.95 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी प्रकार केरल के कन्नूर में पेट्रोल 38 पैसे बढ़कर 106.15 रुपए और डीजल 35 पैसा महंगा होकर 95.13 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

जबकि, असम के बक्सा में पेट्रोल और डीजल 3-3 पैसे सस्ता होकर क्रमश: 97.44 रुपए और 89.68 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं बिहार के औरंगाबाद में पेट्रोल 40 पैसे सस्ता होकर 106.29 रुपए और डीजल 37 पैसे घटकर 93.08 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पेट्रोल 27 पैसे सस्ता होकर 104.32 रुपए और डीजल 26 पैसे घटकर 97.21 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

यहां नहीं हुआ कोई फेरबदल

आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपए और डीजल की कीमत 87.62 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपए और डीजल की कीमत 92.15 रुपए प्रति लीटर है। इसी प्रकार कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपए और डीजल की कीमत 90.76 रुपए प्रति लीटर है। जबकि, चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 रुपए और डीजल 82.40 रुपए प्रति लीटर पर बना हुआ है।

कच्चे तेल की कीमत

बात करें कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों की तो यह 84 डॉलर प्रति बैरल के आसपास आ गई हैं। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, आज (29 जून 2024) ब्रेंट क्रूड ऑयल 86.41 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड 81.54 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा है।

Tags:    

Similar News