Petrol-Diesel Price Update:: असम- छत्तीसगढ़ में मामूली महंगा हुआ ईंधन, आंधप्रदेश और बिहार में गिरे दाम, जानिए आपके शहर में कितनी चुकाना होगी कीमत
- ब्रेंट क्रूड ऑयल 85.59 डॉलर प्रति बैरल पर है
- असम के बारपेटा में पेट्रोल 36 पैसे महंगा हुआ
- आंधप्रदेश के अनकापल्ली में पेट्रोल 26 पैसे गिरा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की ताजा कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे जारी कर दी जाती हैं। ये कीमतें अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के अनुरूप तय होती हैं। लेकिन करीब 3 साल से ईंधन के भाव ज्यों के त्यों बने हुए हैं। यानि कि ना तो कच्चा तेल सस्ता होने पर इनमें कमी आती है और ना ही कच्चा तेल महंगा होने पर वृद्धि। बात करें आज (28 जून 2024, शुक्रवार) की तो, सरकारी तेल विपणन कंपनियों (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम) ने अपनी ओर से कोई भी फेरबदल तेल के रेट में नहीं किया है।
हालांकि, राज्य स्तर पर लगने वाले अलग- अलग टैक्स सहित लोकल बॉडी टैक्स के चलते देश के कई राज्यों में ईंधन के रेट में बदलाव देखने को मिला है। इनमें से कहीं मामूली बढ़त तो कहीं मामूली गिरावट आई है, जबकि महानगरों में ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। आइए जानते हैं पेट्रोल और डीजल के प्रमुख शहरों के लेटेस्ट रेट...
इन शहरों में बदल गईं कीमतें
गुड रिटर्न वेबसाइट पर दी गई आज की ईंधन की कीमतों को देखें तो, असम के बारपेटा में पेट्रोल 36 पैसे बढ़कर 97.66 रुपए और डीजल 35 पैसे महंगा होकर 89.88 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में पेट्रोल 29 पैसे बढ़कर 102.59 रुपए और डीजल 28 पैसे वृद्धि के साथ 95.51 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि, आंधप्रदेश के अनकापल्ली में पेट्रोल 26 पैसे कम होकर 108.29 रुपए और डीजल 25 पैसे घटकर 96.17 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं बिहार के भागलपुर में पेट्रोल और डीजल 3-3 पैसे कम होकर क्रमश: 106.58 रुपए और 93.33 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
इन शहरों में नहीं हुआ कोई बदलाव
आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपए, तो एक लीटर डीजल 92.15 रुपए में उपलब्ध है। इसी तरह कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 103.94 रुपए में उपलब्ध है, जबकि यहां डीजल 90.76 प्रति लीटर है। इसी प्रकार बेंगलुरु में पेट्रोल 102.86 रुपए और डीजल 88.94 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
कच्चे तेल की कीमत
बात करें कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों की तो यह 84 डॉलर प्रति बैरल के आसपास आ गई हैं। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, आज (28 जून 2024) ब्रेंट क्रूड ऑयल 85.18 डॉलर डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड 80.79 डॉलर डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा है।