वाहन ईंधन अपडेट रेट: आज घट गए पेट्रोल-डीजल के दाम या जेब पर बढ़ा भार? यहां जानें आज के लेटेस्ट रेट
- गुड़गांव में पेट्रोल बढ़कर 97.18 रुपए हो गया
- लखनऊ में पेट्रोल बढ़कर 96.57 रुपए हो गया
- दिल्ली में पेट्रोल बिना बदलाव के 96.72 रुपए है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय तेल विपणन कंपनियों (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम) की ओर से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में आज (27 फरवरी 2024, मंगलवार) भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। बावजूद इसके देश के कई राज्यों में ईंधन के रेट में बदलाव देखने को मिला है। कहीं ईंधन के रेट में मामूली तेजी आई है तो कहीं ईंधन सस्ता हो गया है। इसका कारण अलग- अलग राज्यों में भिन्न टैक्स सहित लोकल बॉडी टैक्स है।
बता दें कि, केंद्र सरकार ने 22 मई 2022 को आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए कीमतों में संशोधन किया गया था, जब वित्त केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी। इसके बाद से देश में ईंधन के रेट कंपनियों ने अपनी ओर से स्थिर बनाए रखे हैं।
इन शहरों में बदल गई कीमतें
गुड रिटर्न वेबसाइट पर दी गई आज की ईंधन की कीमतों को देखें तो, आज गुड़गांव में पेट्रोल 96.97 से बढ़कर 97.18 रुपए और डीजल 89.84 रुपए से बढ़कर 90.05 प्रति लीटर हो गया है। वहीं उप्र की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 96.33 से बढ़कर 96.57 रुपए और डीजल 89.52 रुपए से बढ़कर 89.76 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
जबकि, नोएडा में पेट्रोल 96.92 से घटकर 96.59 रुपए और डीजल 90.08 रुपए से कम होकर 89.76 प्रति लीटर हो गया है। वहीं भुवनेश्वर में भी पेट्रोल 103.47 से कम होकर 103.19 रुपए और डीजल 95.03 रुपए से घटकर 94.76 प्रति लीटर हो गया है।
यहां नहीं हुआ कोई बदलाव
आज नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और 94.27 डीजल रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। जबकि, चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल के लिए 102.74 रुपए डीजल के लिए 94.33 रुपए चुकाना होंगे। बेंगलुरु में पेट्रोल बिना किसी बदलाव के 101.94 रुपए और डीजल 87.89 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
वहीं चंडीगढ़ में भी पेट्रोल की कीमत 96.20 और डीजल 84.26 रुपए प्रति लीटर बना हुआ है। जबकि, हैदराबाद पेट्रोल 109.66 रुपए और डीजल 97.82 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर है। जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपए और डीजल 93.72 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। पटना में 107.59 रुपए और डीजल 94.36 रुपए प्रति लीटर, जबकि त्रिवेन्द्रम में पेट्रोल 109.42 रुपए और 98.24 डीजल रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।