Fuel Price Update: पेट्रोल-डीजल के रेट हुए अपडेट, टैंक फुल कराने से पहले चेक करें ताजा कीमतें

  • आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली में पेट्रोल 3 पैसा सस्ता हुआ
  • छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में पेट्रोल और डीजल 26 पैसे गिरा
  • असम के चराइदेव में पेट्रोल के दाम 32 पैसे तक बढ़े

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-22 05:20 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में लंबे समय से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों के अनुरूप ही भारत में ईंधन की कीमत को तय किया जाता है। लेकिन, करीब 3 साल में ऐसा देखने को नहीं मिला है। इस अवधि में कभी कच्चे तेल में ऐतिहासिक गिरावट आई, तो कभी जबरदस्त बढ़ोतरी भी हुई। लेकिन देश की सरकारी तेल कंपनियों ने ईंधन के भाव को स्थिर रखा है।

फिलहाल, बात करें (22 मई 2024, बुधवार) की तो, सरकारी तेल कंपनियों (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम) ने पेट्रोल और डीजल दोनों के रेट में अपनी ओर से कोई फेरबदल नहीं किया है। लेकिन अलग- अलग राज्यों में भिन्न टैक्स सहित लोकल बॉडी टैक्स के चलते इनकी कीमतें कहीं मामूली घटी हैं तो कहीं बढ़ी हैं, जबकि कई राज्यों में स्थिर हैं। ऐसे में अपनी गाड़ी का टैंक फुल कराने से पहले चेक करें ईंधन के अपडेट रेट...

इन शहरों में हुआ मामूली बदलाव

गुड रिटर्न वेबसाइट पर दी गई आज की ईंधन की कीमतों को देखें तो, आज आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली में पेट्रोल 3 पैसा सस्ता होकर 108.53 रुपए और डीजल 2 पैसा घटकर 96.40 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में पेट्रोल और डीजल 26- 26 पैसा घटकर क्रमश: 100.84 रुपए और 93.78 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि, अरुणाचल प्रदेश के कामले में पेट्रोल 1.31 रुपए बढ़कर 93.83 रुपए और डीजल 1.43 रुपए महंगा होकर 83.14 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं असम के चराइदेव में पेट्रोल 32 पैसा बढ़कर 97.05 रुपए और डीजल 33 पैसा महंगा होकर 89.30 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

महानगरों में क्या हैं पेट्रोल की कीमत?

आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपए और डीजल की कीमत 87.62 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपए और डीजल की कीमत 92.15 रुपए प्रति लीटर है। इसी प्रकार कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपए और डीजल की कीमत 90.76 रुपए प्रति लीटर है। जबकि, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपए और डीजल की कीमत 92.34 रुपए प्रति लीटर है।

Tags:    

Similar News