Fuel Price Update: सावन के पहले सोमवार को अपडेट हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अपने शहर के लेटेस्ट रेट

  • ब्रेंट क्रूड ऑयल 83.09 डॉलर प्रति बैरल पर है
  • डब्ल्यूटीआई क्रूड 80.55 डॉलर प्रति बैरल पर है
  • गाजियाबाद में पेट्रोल 12, डीजल 14 पैसे सस्ता हुआ

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-22 05:59 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश भर में सावन सोमवार के पहले दिन यानि कि आज (22 जुलाई 2024, सोमवार) पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के नए दाम जारी हो गए हैं। जिसके अनुसार, भारतीय तेल विपणन कंपनियों (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम) की ओर से कोई भी फेरबदल दाम में नहीं किया गया है। देखा जाए तो, करीब 3 सालों में ईंधन के दाम में सरकारी तेल कंपनियों ने अपनी ओर से कोई बदलाव नहीं किया है।

वहीं देश के अलग- अलग राज्यों में वैट सहित अन्य लोकल बॉडी टैक्स व्यवस्था के चलते कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट में मामूली उतार- चढ़ाव देखा जाता है। आज भी कुछ शहरों में मामूली रेट बढ़े हैं तो वहीं कुछ शहरों में घटे हैं। फिलहाल, जानते हैं आज के लेटेस्ट रेट...

इन शहरों में बदल गईं कीमतें

गुड रिटर्न वेबसाइट पर दी गई आज की ईंधन की कीमतों को देखें तो, गाजियाबाद में पेट्रोल 12 पैसे घकर 94.53 रुपए और डीजल 14 पैसे गिरकर 87.61 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं उप्र के गौतम बुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 15 पैसे सस्‍ता होकर 94.66 रुपए और डीजल भी 18 पैसे गिरकर 87.76 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। इसी प्रकार गुरुग्राम में भी पेट्रोल 14 पैसे कम होकर 94.97 रुपए और डीजल 14 पैसे सस्‍ता होकर 87.83 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। 

इन शहरों में नहीं हुआ कोई बदलाव

आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपए, तो एक लीटर डीजल 89.97 रुपए में उपलब्ध है। इसी तरह कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 104.95 रुपए में उपलब्ध है, जबकि यहां डीजल 91.76 प्रति लीटर है। चैन्नई में भी आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए 100.75 रुपए चुकाना होंगे, वहीं यहां डीजल की कीमत 92.34 रुपए प्रति लीटर है।

कच्चे तेल की कीमत

बात करें कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों की तो यहां गिरावट देखने को मिली है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, आज (22 जुलाई 2024) सुबह ब्रेंट क्रूड ऑयल 83.09 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करते देखा गया है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड 80.55 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

Tags:    

Similar News