Fuel Price Update: देश की तेल कंपनियों ने जारी की पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें, ये हैं नए रेट
- असम के डिब्रूगढ़ में पेट्रोल 98.52 रुपए प्रति लीटर है
- गुजरात के भावनगर में पेट्रोल 95.85 रुपए प्रति लीटर
- केरल के कोट्टायम में भी पेट्रोल 106.03 रुपए लीटर है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सरकारी तेल कंपनियों (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम) ने लंबे समय से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। आखिरी बार, केंद्र सरकार ने इस साल 14 मार्च को टैक्स कटौती कर जनता को राहत प्रदान की थी। जिससे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2-2 रुपए प्रति लीटर की कमी आई थी। लेकिन इसके बाद से कोई भी फेरबदल सरकार और सरकारी कंपनियों द्वारा नहीं किया गया है।
आपको बता दें कि, साल 2017 से सरकारी तेल कंपनियां कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट करती है। फिलहाल, जानिए आज (16 अक्टूबर 2024, बुधवार) के अपडेट रेट...
इन शहरों में हुआ मामूली बदलाव
अलग- अलग राज्यों में भिन्न टैक्स सहित लोकल बॉडी टैक्स के चलते इनकी कीमतों में मामूली बदलाव देखने को मिला है। गुड रिटर्न वेबसाइट पर दी गई ईंधन की कीमतों के अनुसार, असम के डिब्रूगढ़ में पेट्रोल 52 पैसे कम होकर 98.52 रुपए और डीजल 50 पैसे घटकर 89.74 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं गुजरात के भावनगर में पेट्रोल 46 पैसे कम होकर 95.85 रुपए और डीजल 45 पैसे घटकर 91.53 रुपए प्रति लीटर हो गया हैे। जबकि, केरल के कोट्टायम में भी पेट्रोल 34 पैसे घटकर 106.03 रुपए और डीजल 32 पैसे कम होकर 94.99 रुपए प्रति लीटर हो गया हैे।
इन शहरों में नहीं हुआ कोई बदलाव
आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपए, तो एक लीटर डीजल 89.97 रुपए में उपलब्ध है। इसी तरह कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 104.95 रुपए में उपलब्ध है, जबकि यहां डीजल 91.76 प्रति लीटर है। चेन्नई में भी आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए 100.75 रुपए चुकाना होंगे, वहीं यहां डीजल की कीमत 92.34 रुपए प्रति लीटर है।