Fuel Price Update: पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत हो गई जारी, जानें आपके शहर में क्या हैं रेट

  • चैन्नई में पेट्रोल 10 पैसे तक महंगा हुआ
  • जयपुर में पेट्रोल 38 पैसे तक महंगा हुआ
  • नोएडा में पेट्रोल 41 पैसे तक सस्ता हुआ

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-14 05:09 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के ताजा रेट आज (14 मार्च 2024, गुरुवार) सुबह जारी कर दिए गए हैं। कंपनियों ने अपनी ओर से ईंधन के रेट को स्थिर बनाए रखा है। यानि कि कोई भी फेरबदल दाम में नहीं हुआ है। बता दें कि, आखिरी बार केंद्र सरकार ने 22 मई 2022 को आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए कीमतों में संशोधन किया था। लेकिन, करीब दो सालों से भी अधिक समय में राज्य स्तर पर लगने वाले भिन्न लोकल बॉडी टैक्स के चलते कई शहरों में पेट्रोल और डीजल दोनों के रेट में बदलाव होता रहा है। आइए जानते हैं अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट...

इन शहरों में बढ़ गई ईंधन की कीमत

गुड रिटर्न वेबसाइट पर दी गई आज की ईंधन की कीमतों को देखें तो, आज चैन्नई में पेट्रोल 10 पैसे की बढ़त के साथ 102.73 रुपए और डीजल 9 पैसे बढ़कर 94.33 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं गुड़गांव में पेट्रोल और डीजल 29- 29 पैसे महंगा होकर क्रमश: 97.18 रुपए और 90.05 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी तरह जयपुर में पेट्रोल 38 पैसे बढ़कर 108.83 रुपए और डीजल 35 पैसे महंगा होकर 94.04 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है। जबकि, लखनऊ में पेट्रोल और डीजल महज 1-1 पैसा बढ़कर क्रमश: 96.57 रुपए और 89.76 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

यहां कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम

आज नोएडा में पेट्रोल 41 पैसे कम होकर 96.59 रुपए और डीजल 35 पैसे घटकर 38 पैसे कम होकर 89.76 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं पटना में पेट्रोल 35 पैसे कम होकर 107.59 रुपए और डीजल 32 पैसे कम होकर 94.36 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी तरह असम के चराइदेव में पेट्रोल 33 पैसे घटकर 98.75 रुपए और डीजल 33 पैसे कम होकर 91.04 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि, गोवा के पणजी में पेट्रोल और डीजल 4-4 पैसे कम होकर क्रमश: 97.50 रुपए और 90.06 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

कच्चे तेल की कीमत

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, आज (14 मार्च 2024, गुरुवार) सुबह डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 79.85 डॉलर प्रति बैरल है। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 84.17 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करते देखा गया है। 

Tags:    

Similar News