Fuel Price Update: देश के कई राज्यों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए 1 लीटर ईंधन की कीमत

  • भुवनेश्वर में पेट्रोल 100.97 रुपए प्रति लीटर है
  • जयपुर में डीजल 90.33 रुपए प्रति लीटर है
  • त्रिवेन्द्रम डीजल 96.43 रुपए प्रति लीटर है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-09 04:35 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय तेल विपणन कंपनियों (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम) की ओर से हर दिन सुबह 6 बजे देश के सभी शहरों के लिए तेल के नए रेट अपडेट किए जाते हैं। इसी क्रम में देश भर में आज (09 मई 2024, गुरुवार) के लिए पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें (Petrol Diesel Prices) जारी कर दी गई हैं। जिसके अनुसार, राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

बता दें कि, पिछले हफ्ते क्रूड ऑयल की कीमतों में थोड़ी गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन, इसका कोई भी असर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर नहीं पड़ा है। हालांकि, लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले पहले 14 मार्च 2024 को वित्त केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया था। फिलहाल, जानते हैं आज के लेटेस्ट रेट...

इन शहरों में बदल गईं कीमतें

गुड रिटर्न वेबसाइट पर दी गई आज की ईंधन की कीमतों को देखें तो, आज भुवनेश्वर में पेट्रोल 100.97 रुपए और डीजल 92.55 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं गुड़गांव में पेट्रोल 95.05 रुपए और डीजल 87.91 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। इसी प्रकार नोएडा में पेट्रोल 94.72 रुपए और डीजल 87.83 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। जबकि, जयपुर में एक लीटर पेट्रोल 104.86 रुपए में उपलब्ध है और डीजल 90.33 रुपए प्रति लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल 94.56 रुपए तो वहीं डीजल 87.66 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। दूसरी ओर पटना में पेट्रोल 105.18 रुपए और डीजल 92.04 रुपए प्रति लीटर है। जबकि, त्रिवेन्द्रम में पेट्रोल 107.56 रुपए और डीजल 96.43 रुपए प्रति लीटर है।

इन शहरों में नहीं हुआ कोई बदलाव

आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपए, तो एक लीटर डीजल 92.15 रुपए में उपलब्ध है। इसी तरह कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 103.94 रुपए में उपलब्ध है, जबकि यहां डीजल 90.76 प्रति लीटर है। चैन्नई में भी आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए 100.75 रुपए चुकाना होंगे, वहीं यहां डीजल की कीमत 92.34 रुपए प्रति लीटर है।

Tags:    

Similar News